झाबुआ

थाना  प्रभारी कल्याणपुरा व उनकी टीम को मिली महत्वपुर्ण सफलता ।*16 साल से फरार वाण्टेड 45,000 हजार रुपये का कुख्यात ईनामी बदमाश को  किया  गिरफ्तार ।

चार राज्यों में वाण्टेड था लुट,डकैती का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे  ।

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, के व्दारा  फरार स्थाई  फरारी वारंटीयो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे जिसके पालन मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्गदर्शन मे थाना  प्रभारी कल्याणपुरा चौकी अतंरवेलिया पुलिस व्दारा 16 साल से फरार स्थाई  45,000 हजार रुपये का स्थाई वारंटी को  किया गिरफ्तार  ।
  थाना कल्याणपुरा केअंतर्गत आने वाले ग्राम झायड़ा के नाना पिता सकरिया वसुनिया निवासी झायड़ा का लूट ,डकैती में चार राज्यों में वाण्टेड था जिसकी तलाश में राजस्थान ,गुजरात ,महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश  कि पुलिस  के द्वारा उसके घर पर कई दबिश दी गई थी  लेकिन आरोपी का घर पहाड़ी व घने जंगल में होने से  वह उसका फायदा बार बार उठा रहा था और जंगल भाग जाता था । फरार होने से चार राज्यों में इसकी आवश्यकता थी गिरफ्तारी के लिए  चार राज्यों कि पुलिस  द्वारा  हजारो रुपये के ईनाम कि उध्घोषणा कि गई थी  ।
आज दिनांक 30.11.2024 को पुलिस थाना कल्याणपुरा चौकी अंतरवेलिया के चौकी प्रभारी रमेश निनामा को सुचना मिली कि बदमाश नाना पिता सकरिया वसुनिया  निवासी झायड़ा का आज गुजरात मजदुरी से  घर गांव झायड़ा आया हुआ है  वह गारिया नाला पर खड़ा है उक्त सुचना चौकी प्रभारी द्वारा थाना प्रभारी को दी गई सुचना विश्वनिय होने से थाना प्रभारी द्वारा बल एकत्र कर संयुक्त  टीम बनाकर गारिया नाला झायड़ा मेघनगर दबिश देकर पकड़ा नाम पता पुछते  नाना पिता सकरिया वसुनिया  उम्र 40 साल निवासी झायड़ा का होना बताया गया जिससे पुछताछ करते उसके द्वारा अपने साथियों के साथ बड़ी गैंग बनाकर  महाराष्ट्र ,गुजरात ,मध्यप्रदेश, राजस्थान में  कई जगह पर लुट,डकैती करने कि बात बताई बदमाश थाना मेघनगर  के  अपराध क्र. (1). 127/2009 धारा 395,397,412  भादवि (2). 131/2009 धारा 395,397 भादवि (3).  अपराध क्र. 132/2009 धारा 353,332,506,147,149, भादवि तथा  थाना थांदला  के अपराध क्रमांक 492/2008 धारा 394,397 भादवि एवं कुशलगढ़ जिला राजस्थान के प्रकरण क्र. 80/2020 धारा 395,397,324 भादवि ¾ आर्म एक्ट  व सुरत सिटी  प्रकरण क्र. 175/2007 धारा 395,397,432 भादवि में 25000  हजार रुपये का ईनाम था  जो  16  वर्षो से फरार  था जिसे आज  गिरफ्तार किया है जिस पर अलग–अलग राज्यों में 45000 हजार रुपये का ईनाम है  इस आरोपी  के गिरफ्तार होने से अपराधो पर अंकुश लगेगा तथा  चार राज्यों  के थानों व न्यायालय में पेडिंग चल रहे अपराधो का शीघ्र निराकरण होगा । इस महत्वपुर्ण सफलता के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय पेटलावद  द्वारा  पुरी टीम  को बधाई दी  ।
सराहनीय योगदानः-  निरी. निर्भयसिह भूरिया ,चौकी प्रभारी अंतरवेलिया सउनि. रमेश मिनावा,  प्र. आऱ.  रेवसिंह चौहान ,प्र.आर.  महेन्द्र भाबर, प्र. आर. नरवेसिंह डोडियार , आर.नारायण, आर. दिनेश आर. हीरा मोर्य, आर. राजेन्द्र मुवेल, आर. मनीराम , का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button