अद्भुत त्याग के साधक
परम् पूज्य संत उमेश मुनि के चरण कमलों को सत् सत् प्रणाम

सचमुच वन्दनीय है
यह देश, यहाँ की पावन भूमि
जहाँ सेकड़ों महान संत साधकों ने
जन्म लिया और सम्पूर्ण देश के लिए
सदा ही प्रेरित किया
आज उन्हीं मै महान संत
साधक उमेश मुनि की
१२ वीं पुण्य तिथि है
धन्य धरा धन्य यहाँ के देश वासी
जो सदियों से महान संत साधकों के
पुण्य तिथि पर, अवसर पर
उन्हें श्रधा के साथ साथ याद करते हुए
आनेवाले कल को प्रेरित कर
एक सार्थक कार्य के साथ साथ
महान संदेश देने का नेक काम करते है
यही वजह है मेरे देश की पावन भूमि का, जहाँसदियों से जन्म लेते हुए
महान संत सभी देशवासियों के लिए
प्रेरणा देने के साथ, देश की अद्भुत पावन धर्म भूमि को सदा ही जीवन्त
रखते है प्रणाम अद्भुत महान संत साधक उमेश मुनि जी को
जिनके नाम से आस्था, विश्वास और
सुख, सुकूंन का अहसास होता है
प्रणाम सत् सत् प्रणाम
देवत्व संत उमेश मुनि जी को
डॉ रामशंकर चंचल
झाबुआ मध्य प्रदेश
