

🙏🙏झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया ने झाबुआ अनुभाग की बैठक ली💐💐
🙏💐11 दिसबंर झाबुआ अनुभाग के सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण हो तथा उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जावे, समाज के प्रत्येक गरीब से गरीब व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ मिले । प्रत्येक छात्र को एवं युवाओं को योजना कालाभ मिले।💐🙏
उक्त बात आज जनपद पंचायत झाबुआ में झाबुआ अनुभाग की बैठक के दौरान कही। बैठक के प्रारंभ में झाबुआ अनुविभागीय अधिकारी भास्कर गाचले द्वारा विधायक डाॅ.विक्रांत भूरिया का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा उसके पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पी सी वर्मा द्वारा बैठक का संचालन करते हुए सभी अनुभाग के अधिकारीयों का परिचय प्राप्त किया उसके पश्चात बैठक प्रांरभ हुई । बैठक में विभागीय अधिकारी प्रधानमंत्री सडक योजना की विस्तृत चर्चा की गई तथा नवीन रोड झाबुआ विधानसभा में बनाने के सबंध में भी चर्चा की तथा क्षेत्र में अपूर्ण पुल तत्काल पूर्ण करने के सबंध में विधायक द्वारा निर्देश प्रदान किये गये।पंचायत ग्रामीण िवकास विभाग की योजना की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्मा ने अवगत कराया जिसके अन्तर्गत मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता मिश्न के सबंध में चर्चा की गई तथा अपूर्ण कार्य को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश विधायक ने दिये तथा अधिक अधिक रोजगार उपलब्ध हो ऐसी योजना पर काम करने के सबंध में निर्देश दिये। ग्रामीण आजीविका के बारे मु सुश्री बैरागी द्वारा समुह एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी तथा बैक द्वारा ऋण लेकर कार्य करने वाले समुह की भी जानकारी दी साथ ही विधायक द्वारा समुह के द्वारा किये जा रहे कार्यो को प्रोत्साहन देने एवं जनप्रतिनिधियों को उनके कार्य का निरीक्षण करने के बारे में निर्देश दिये । राजस्व विभाग की विभागीय जानकारी तहसीलदार श्री डावर द्वारा प्रस्तुत ,पशुपालन , स्वास्थ्य विभाग आदि के बारे में जानकारी ली गई तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ कल्याणपुरा में पोस्टमार्टम कक्ष एवं स्वास्थ्य सेवाओं हेतु अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के सबंध में चर्चा की गई। जनजातिय कार्य विभाग की जानकारी बीईओ जयप्रकाश बैरागी द्वारा प्रदान की गई । जिसके अन्तर्गत नवीन भवन एवं 10 तथा 12 के छात्रों को आगे जाकर किस प्रकार के विषय की तैयारी करना एवं नीट आदि की परिक्षा हेतु छात्रावास के सबंध में चर्चा की तथा विद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं को उच्च अध्ययन के सबंध में स्कूलों एवं छात्रावास में जनप्रतिनिधयों के भ्रमण कार्यक्रम बनाकर चर्चा करने की बात कही गई। बैठक में खण्ड चिकित्या अधिकारी, सहायक संचालक कृर्षि, उद्यानिकी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष शीला भूरिया एवं कैलाश जनपद सदस्य पूर्व अध्यक्ष मानसिंह मेडा सहित जनपद पंचायत के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थि थें। बैठक का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया गया एवं आभार अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किया गया।💐🙏💐
रिपोर्टर _
रिंकू रूनवाल _9425970791
🙏🙏इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारी लिंक पर क्लिक करें 🙏🙏