रोल प्रेक्षक द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संबंध में बैठक आयोजित*
झाबुआ 12 दिसम्बर, 2024। रोल प्रेक्षक श्री जॉन किंग्सली द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत 29 अक्टूबर 2024 को कुल 882700 मतदाता थे। इस कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को जोड़े जाने से 11 दिसम्बर 2024 तक मतदाताओं की संख्या कुल 888239 हो गई है। जिनमें 18 प्लस 15087 मतदाता, 20 से 29 वर्ष के बीच के 239167 मतदाता, 80 प्लस के 9710, थर्ड जेंडर 16 एवं पीडब्ल्यूडीएस मतदाता 14763 हो गए हैं।
रोल प्रेक्षक द्वारा कहा गया कि युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास करें। नामावली में शत प्रतिशत सुधार किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री प्रकाश सिंगाड़िया एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।