
🥰🙏मनावर नगर के धार रोड स्थित राजेंद्र सूरी जैन दादावाड़ी पर तीन दिवसीय गुरु सप्तमी महा महोत्सव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।❤️🙏 आज गुरुवार को श्वेतांबर जैन समाज कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। जहां 6 जनवरी को गुरुपद महापूजन और नगर भोज के लाभार्थी ट्रस्ट मंडल ने आज शुभ मुहूर्त में दादावाड़ी पर जाजम और गादी बिछाई गई। ज्योतिषाचार्य जयप्रभ विजय महाराज आचार्य हितेशचन्द्र विजय महाराज के शिष्य ज्योतिषरत्न मुनि द्विव्यचंद्रविजय महाराज की पावन निश्रा में 4 से 6 जनवरी तक गुरू सप्तमी महोत्सव नगर में मनाया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।❤️❤️🙏
आज दादावाड़ी पर बड़ी संख्या में मौजूद समाजजनों को मोहनखेड़ा महातीर्थ में विराजित आचार्य हितेशचंद विजय महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि हम मन से सभी कार्यक्रमों में आपके साथ रहेगे। मेरा आशीर्वाद मनावर श्रीसंघ पर सदा रहेगा। कहा कि हमारे गुरु के सपने को साकार कर मनावर राजेन्द्रसुरी जैन दादावाड़ी ओर लोहर पट्टी स्थित पार्श्वनाथ मंदिर के विकास कार्यों को आगे ले जाना सभी कि जिम्मेदार है।🙏❤️🙏
कहा कि हम सब मिल गुरुदेव के सपने को साकार करेंगे। मुनि ने गुरु सप्तमी महात्सेव पर धार्मिक कार्यक्रमों का लाभ लेने वाले सभी परिवारों को बहुत साधुवाद दिया।दादावाड़ी पर ज्योतिषरत्न मुनि द्विव्यचंद्रविजय महाराज ने नमोकार महामंत्र के जाप के साथ समाज की पांच कन्याओं ने स्वास्तिक बनाकर व🌼🙏❤️
केशर, वासक्षेप डालकर जाजम बिछाने की धार्मिक विधि को प्रारंभ करवाया गया। साथ ही मौजूद समाजजनों को मनोनित आचार्य हितेशचंद विजय महाराज ने मोबाइल पर सभी को महा मांगलिक श्रवण करवाई।❤️🙏🌼
इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रमेशचंद्र खटोड़,पारसमल नवलखा, शेखर खटोड़,सचिन भंडारी,सुमित खटोड़,श्रीसंघ अध्यक्ष प्रवीण खटोड़, प्रवीण ओरा,राहुल खटोड़, अंतिम खटोड़ मोजूद रहे।🙏🌼❤️
Reporter
🙏🌼 rinku runwal 🙏🌼-9425970791
Shabdabaan.in