

आदिवासी क्रांति संघ के बैनर तले आज अवर लोड डंफर और बिना रॉयल्टी के दिन रात अंधा धुन सड़क पर दौड़ते रेत के डंफर पर रोक लगाने के लिए आदिवासी क्रांति संघ ने 29 तरीको को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर अवैध डंफर पर रोक लगाने की मांग की थी परन्तु खनिज विभाग द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की सुबह 11 बजे आदिवासी क्रांति संघ के विनय भाबर के नेत्तव में सेकडो युवाओं के साथ खनिज विभाग पर ताला बन्दी करने खनिज विभाग पर पहुंच गए मोके पर उपस्थित पुलिस ने आदिवासी क्रांति संघ के पदा करियो को समझाया तब जा कर कार्यकर्ता माने फिर खनिज विभाग के जिला अधिकारी ने आ कर आश्वासन दिया कि जल्द कार्यवाही की जाएगी विनय भाबर ने कहा कि प्रशासन अवैध रेत डंफर और अवर लोड डंफर पर कार्यवाही नहीं करते है तो हम सभी भूख हड़ताल पर बैठेंगे
ज़िला छात्र संगठन अध्यक्ष कमलेश परमार सूरज भुरिया दिनेश भाबर प्रकाश खापे ड रवि भुरिया मुकेश डामोर जवान सिंह मंडोडा सौरभ भुरिया प्रभु अजनार कमु कारण खराड़ी कैलाश परमार आदि उपस्थित
Reporter
🙏 Rinku runwal 🙏-9425970791
Shabdabaan.in
इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारी लिंक पर क्लिक करें।।