झाबुआ

🎉🙏शारदा विद्या मंदिर झाबुआ में कलावल्लरी वार्षिक उत्सव का आयोजन बेहद सफल और उद्देश्यपूर्ण रहा।🎉
वार्षिक उत्सव के लिए अभिभावकगण नियत समय से पहले पहुंच गए सभी में भरपूर उत्साह देखने को मिला।विद्यालय के हेड बॉय रोहित बारिया और हेड गर्ल कुमुद नाय ने तिलक करके सभी का स्वागत किया ।🙏💐अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। 🙏🎉मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शैलेश दुबे और विशिष्ट अतिथि -जिला परिवहन अधिकारी कृतिका नामदेव,जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र ओझा के साथ🥀🌼
🙏जिला पंचायत सदस्य विजय भाबर ,पूर्व भाजपा मंडल 🙏अध्यक्ष
बबलू सकलेचा ,विधि विशेषज्ञ जनजाति कार्य भंगू सिंग रावत ,उदय बिलवाल उपस्थित रहे।अथितियो का स्वागत सीबीएसई प्राचार्य दीपशिखा तिवारी उप प्राचार्य मकरंद आचार्य एमपी बोर्ड प्राचार्य डॉक्टर कंचन चौहान गोपाल कॉलोनी शाखा प्रमुख जय श्री सरोलकर ,भारती परमार ,रितेश शर्मा द्वारा किया गया।🙏🙏
वार्षिक उत्सव वर्ष में एक ही बार होता है।किन्तु उसका प्रभाव विद्यार्थियो पर वर्ष भर रहता है।🌼🌼
आनंद के साथ अनुशासन में रहने की चेष्टा और सहयोग करके सामूहिक रुप से कार्य करने की भावना आती है। विद्यार्थियो ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी है।सुदीप्ता नायडू एवं सिद्धिक्षा आचार्य दोनों ने ही मधुर आवाज में शानदार मंच संचालन किया ।जिसकी अभिभावकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।🙏🌼🌼
शारदा समूह के संचालक ओम प्रकाश शर्मा,किरण शर्मा युवा संचालक अथर्व शर्मा ने यही संदेश दिया कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम सबको करना पड़ता है, ईश्वर सिर्फ लकीरें देता है रंग हमको भरना पड़ता है।हमें निरंतर अपने आप को सक्षम और समर्थवान बनने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।नन्हे मुन्ने बच्चो ने मनमोहक अदाओं से सबका दिल जीत लिया।मराठी नृत्य और शंकराचार्य द्वारा स्थापित चारधामों की नृत्य नायिका ने खूब तालियां बटोरी।सोशल ड्रामा के द्वारा यही संदेश दिया गया की मोबाइल फोन और विभिन्न एप्स ने विद्यार्थियों के मानसिकता को छोटा कर दिया है।देशप्रेम ,शिव तांडव, गणगौर नृत्य ,महाभारत टाइटल सॉन्ग,सतयुग कलयुग, राम आयेंगे ,देवा श्री गणेशा ,आता माजी सटकली, राजस्थानी नृत्य ,पिरामिड एवम् नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियो ने खूब वाहवाही लूटी।उक्त आयोजन में शारदा विद्या मंदिर के छात्र सागर बारिया को कर्णावती ज्ञान कुंभ में 6 राज्यो की ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता होने पर सम्मानित किया गया ।🙏🙏🌼🌼

Reporter

🙏Rinku runwal 🙏-9425970791

Shabdabaan.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button