कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए
*कलेक्टर द्वारा एक आवेदक का बैटरी चलित मोड्रेड ट्राई साइकिल एवं पाँच आवेदकों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई*
झाबुआ 24 दिसम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन के माध्यम से हितग्राही श्री कैलाश पिता श्री किशोर परमार निवासी वार्ड क्रमांक-17 जिला जेल के पीछे झाबुआ को कलेक्टर नेहा मीना द्वारा बैटरी चलित मोट्रेड ट्राई साइकिल प्रदान की गई।
कलेक्टर के समक्ष में 24 दिसम्बर 2024 को आवेदन प्रस्तुत कर आवेदिका श्रीमती शायदा पति स्व. श्री हरमल पचाया निवासी ग्राम डिग्गी तहसील राणापुर ने बताया है कि आवेदिका के पति की विद्युत की चपेट में आने से मृत्यु हो चुकी है 4 बच्चे छोटे-छोटे होने के कारण उनके पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है। कलेक्टर द्वारा आवेदिका से विधवा पेंशन मिलने के संबंध मे पूछा आवेदिका द्वारा मना करने पर तत्काल संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए, आवेदिका को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई और आवेदिका के बच्चों को बाल आशीर्वाद योजना के तहत लाभ दिये जाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया। आवेदक श्री तानू पिता अनसिंह डामोर निवासी ग्राम बुधाशाला तहसील राणापुर द्वारा बताया है कि आवेदक दिव्यांग होने के कारण एवं आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
आवेदिका श्रीमती पेमा भाबोर पति धारू निवासी ग्राम कुंडला तहसील झाबुआ ने बताया कि पुत्री रितिका को निमोनिया हो जाने के कारण उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से पुत्री का ईलाज करवाने में असमर्थ है। कलेक्टर द्वारा आवेदिका को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। आवेदक श्री युसूफ खान पिता हमीद खान निवासी मेघनगर तहसील मेघनगर ने बताया है कि आवेदक की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। आवेदिका सुश्री कन्ना पिता श्री छगन कटारा निवासी ग्राम धामनी कटारा तहसील रानापुर ने बताया है कि आवेदिका दिव्यांग होने के कारण एवं आर्थिक स्थिती बहुत खराब है। कलेक्टर द्वारा आवेदिका को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
आवेदक हितेश चौहान द्वारा बताया गया कि बिना किसी सूचना दिए कार्यभार परिवर्तन तथा विगत 4 माह का वेतन अप्राप्त होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक वरसिंह पिता नाथू अमलियार ग्राम पंचायत रतनाली विकासखंड थांदला द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत में काम करवाया गया था जिसके रुपए वर्तमान सरपंच सचिव द्वारा नहीं निकालने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक दोलू पिता रंगू डोडियार निवासी रामपुरिया तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि विपक्षी द्वारा तेज गति से मोटरसाइकिल चला कर एक्सीडेंट कर दिया जिससे काफी चोटे आई, विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 49 आवेदन आए।
इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर रीतिका पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।


Reporter
🌼🌼rinku runwal 🙏🌼-9425970791
Shabdabaan.in