श्रीमती मधुबाला भंडारी का आकस्मिक स्वर्गावास, गैल स्थित मुक्तिधाम पर हुआ अंतिम संस्कार
झाबुआ। श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष मनोहरलाल भंडारी के अनुज भ्राता राजेन्द्र भंडारी की धर्मपत्नि एवं प्रदीप भंडारी की भाभी तथा युवा व्यवसायी अंकुर भंडारी की माताजी श्रीमती मधुबाला भंडारी उम्र 61 वर्ष का 23 दिसंबर, मंगलवार रात करीब 10 बजे ह्रदयघात होने से आकस्मिक स्वर्गावास हो गया।
ज्ञातव्य रहे कि श्रीमती मधुबाला भंडारी सरल एवं मिलनसार प्रवृत्ति की होने के साथ धार्मिक कार्यों मंें अग्रणी रहती थी। आप प्रतिदिन नियमित रूप से देव दर्शन एवं देव पूजा के साथ अपने जीवनकाल में विभिन्न धार्मिक जप-तप भी किए। चातुर्मास काल में कई बड़ी तपस्याएं भी की। पूरा जीवन सादगीपूर्ण व्यतीत किया। अंतिम यात्रा निवास स्थान लक्ष्मीबाई मार्ग से दोपहर 12 बजे निकाली गई। अंतिम संस्कार गैल स्थित मुक्तिधाम पर हुआ। जहां मुखाग्नि पति राजेन्द्र भंडारी एवं पुत्र अंकुर भंडारी ने दी। यहां श्रद्धांजलि सभा भी हुई। जिसमें सकल जैन समाज के पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों ने उनके जीवन के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया। श्रीमती भंडारी के स्वर्गावास पर सकल जैन समाज, सकल व्यापारी संघ, शहर के समस्त व्यापारियों एवं गणमान्यजनों आदि ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है -ः स्व. श्रीमती मधुबाला भंडारी।
Reporter
🙏🌼rinku runwal 🙏🌼 9425970791
Shabdabaan.in