झाबुआ


राजनीति के राजमहर्षि पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी का 100 वा जन्मदिवस सुशासन दिवस के रुप मे मनाया – दौलत भावसार
झाबुआ निप्र- आज भारतीय जनता पाटी के जिला कार्यालय पर नगर मंडल झाबुआ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का 100 वा जन्मदिवस सुशासन दिवस के रुप मे मनाकर उन्हे भावभीनी श्रंदाजली अर्पित कर सुशासन दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप मे वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर एवं जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने अटलजी के व्यक्त्तिव व कृतित्व पर सारगर्भित विचार प्रकट किये।
मुख्य वक्ता भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि अटलजी राजनीति के क्षैत्र मे एक राजमहर्षि थे आपने 6 अप्रेल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कर उसके प्रथम अध्यक्ष बने। अटलजी बाल्यकाल से ही होनहार वाकप्रकुटा एवं काव्य प्रेमी एवं लेखक थे। आपने पांचजन्य पेपर राष्ट्रधर्म पत्रिका एवं दैनिक स्वदेश पेपर मे सपादंकीय कार्य किया।
आप पहली बार बलरामपुर उ प्र से युवावस्था से सासंद बनकर दिल्ली की संसद मे पहुचे इनकी वाकवटुता तर्क शक्ति भाषण शैली से प्रभावित होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने संदन मे कहा था कि ये होनहार सांसद एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा आगे चलकर अटलजी देश के प्रधानमंत्री बने पहली बार 13 दिन की सरकार दुसरी बार 13 महिने की सरकार फिर 5 साल की सरकार का नेतत्व प्रधानमंत्री के रुप मे किया। सिद्वातो के अडिग अटलजी चाहते तो एक सासंद को खरीद फरोक्त कर अपनी सरकार बचा सकते थे परंतु सिद्वातो से समझौता न करते हुए उन्होने अपनी सरकार गिरना स्वीकार किया। इसलिये आज का दिन हम सुशासन दिवस के रुप मे मना रहे है अटलजी ने सबसे पहले किसानो के लिये क्रेडिट कार्ड योजना चालु की एवं समग्र देश के अनुसुचित जाति समाज के लिये अपने प्रधानमंत्री काल मे पहली बार अनुसुचित जनजाति मंत्रालय का गठन कर उनके प्रथम मंत्री के रुप मे मंडला के सासंद फगनसिंह कुलस्ते को बनाया ओर संपूर्ण आदिवासी समाज के लिये अलग से बजट की व्यवस्था की।
पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि अटलजी द्वारा देष के गांवो के लिये ओर उनके विकास के लिये प्रधानमंत्री सडक योजना का शुभारंभ किया संपूर्ण देश के छोटे छोटे गांव को प्रधानमंत्री सडक योजना से शहरो से जुड गये जिसके कारण विकास की गति ग्रामीणक्षेत्रो की बनी अटलजी ने संपूर्ण देश को सडकमार्ग से जोडने के लिये चतुर्भुज सवंर्णिम सडक योजना को लागु किया।
इस अवसर पर जिला मंहामंत्री सोमसिंह सोलकी ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संफल संचालन नगर मंडल अध्यक्ष अकुर पाठक द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मंडल के प्रतिनिधि शेलेन्द्र सिंगार द्वारा व्यक्त किया गया इस अवसर पर अजय पोरवाल, स्वीट गोस्वामी किशोर भाभोर अर्चना राठौर संगीता पलासिया शोभा कटारा चेतना चौहान रेखा शर्मा सहित बडी संख्या मे मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Reporter

🙏🌼 rinku runwal 🙏🌼-9425970791

Shabdabaan.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button