बाल संप्रेक्षण गृह झाबुआ में वीर बाल दिवस का आयोजन*

झाबुआ 26 दिसम्बर, 2024। बाल संप्रेक्षण गृह झाबुआ में गुरु गोविन्दसिंह जी के चार साहिबजादों श्री अजीतसिंह, जुझारसिंह, जोरावरसिंह एवं फ़तेहसिंह जी की शहादत के सम्मान में 26 दिसम्बर 2024 को वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। वीर बाल दिवस पर प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संबोधन का सीधा प्रसारण संस्था में निरुद्ध बालकों को दिखाया गया। तत्पश्चात बालकों द्वारा वीर साहिबजादों के सम्मान में भाषण एवं कविता प्रस्तुत की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.एस. बघेल द्वारा बालकों को वीर बाल दिवस का महत्व समझाते हुए वीर साहिबजादों से प्रेरणा लेकर अपने राष्ट्र, संस्कृति एवं धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित किया गया। संस्था के अधीक्षक श्री छगनसिंह बामनिया द्वारा आभार प्रकट किया गया।
इस दौरान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री अजयसिंह चौहान, अधीक्षक श्री छगनसिंह बामनिया, परिवीक्षा अधिकारी श्री मनोज रजक, मेट्रन श्री कुवलभूषण बिलवाल एवं संस्था का स्टाफ उपस्थित रहे।
Reporter
🙏🌼 rinku runwal 🙏🌼-9425980791
Shandabaan.in