- थाना प्रभारी कल्याणपुरा व उनकी टीम को मिली महत्वपुर्ण सफलता।
- 16 साल से फरार वाण्टेड 10,000 हजार रुपये का कुख्यात ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।
- लुट, डकैती में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे ।
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल व्दारा स्थिर, फरार वारंटीयो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गए थे जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कल्याणपुरा चौकी अंतरवेलिया पुलिस व्दारा 16 साल से फरार स्थाई 10,000 हजार रुपये का स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार ।
थाना कल्याणपुरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम झायड़ा में कतिया पिता पेमा मचार निवासी झायड़ा लूट, डकैती के अपराध में थाना थांदला में वाण्डेट था।
पुलिस द्वारा आरोपी के घर पर कई दबिश दी गई थी लेकिन आरोपी का घर पहाड़ी व घने जंगल में होने से वह उसका फायदा बार बार उठा रहा था और जंगल में भाग जाता था। जिस पर 10000 रुपये के ईनाम कि उदघोषणा कि गई थी।
आज दिनांक 29.12.2024 को पुलिस थाना कल्याणपुरा चौकी अंतरवेलिया चौकी प्रभारी सउनि जगदीश नायक को सुचना मिली कि बदमाश कतिया पिता पेमा मचार निवासी झायड़ा आज गुजरात मजदुरी से घर गांव झायड़ा आया हुआ है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कल्याणपुरा द्वारा टीम बनाकर आरोपी के घर पर दबिश देकर आरोपी को उसके घर झायड़ा से गिरफ्तार किया।
सराहनीय योगदानः निरी. निर्भयसिह भूरिया, चौकी प्रभारी अंतरवेलिया सउनि, जगदीश नायक, सउनि प्रेमचंद परमार, सउनि रमेश निनामा, प्र. आर. जगोड़ अलावा आर. नारायण, आर. दिनेश आर. हीरा मोर्य, आर. ललित कटारे आर. मनीराम, का सराहनीय योगदान रहा।
Reporter
🙏🌼 rinku runwal 🙏🌼-9425970791
Shabdabaan.in