झाबुआ

💞🙏मप्र की प्राचीन नगरी सांची में रोटरी डिस्ट्रीक्ट-3040 का रिजनल कोर्डिनेटर्स लर्निंग सेमिनार का हुआ आयोजन
वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी को क्षेत्रीय समन्वयक का पदभार ग्रहण करवाकर ‘सर्टिफिकेट ऑफ ग्रेडेशन’ की उपाधि से नवाजा गया🌼🙏
🙏🌼झाबुआ। मप्र की ऐतिहासिक नगरी सांची में रोटरी डिस्ट्रीक्ट-3040 के क्षेत्रीय समन्वयकों (रिजनल चेयरमेन) एवं सहायक मंडलाध्यक्षों (असिस्टेंट गर्वनर) का दो दिवसीय रिजनल कोर्डिनेटर्स लर्निंग सम्मेलन का आयोजन विगत दिनों संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रीक्ट मुंबई के गर्वनर के साथ रोटरी डिस्ट्रीक्ट-3040 के वर्तमान मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक, पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. गजेन्द्रसिंह नारंग, रो. धीरेन्द्र दत्ता, रो. अशोक तांतेड़, रो. 🌼🌼जितेन्द्र जैन, आगामी मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा उपस्थित रहे।🌼🙏
दो दिवसीय सेमिनार में अतिथियों द्वारा क्षेत्रीय समन्वयक एवं सहायक मंडलाध्यक्षों के दायित्वों का निर्धारण एवं कार्यों के बारे में अवगत करवाया गया। साथ ही रोटरी क्लब में चलने वाली गतिविधियों एवं सेवा कार्यों को कैसे क्रियान्वित करवाया जाए, इस पर अतिथियों ने जानकारी दी। क्लब एवं डिस्ट्रीक्ट में समन्वय स्थापित करने एवं सहभागिता के साथ डिस्ट्रीक्ट स्तर से दिए जाने वाले कार्यों को क्लब द्वारा जिम्मेदारीपूर्वक करवाने हेतु आव्हान किया। अतिथियांे ने कहा कि रोटरी डिस्ट्रीक्ट के क्षेत्रीय समन्वयकों एवं सहायक मंडलाध्यक्षांे का कर्तव्य है कि वह अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले क्लबों में सभी सेवा कार्यों एवं गतिविधियों का सुव्यवस्थित तरीके से संचालन करवाने के साथ समीक्षा भी करे।🌼🙏
यशवंत भंडारी का बेंच लगाकर किया सम्मान
उक्त सेमिनार में झाबुआ जिले से रोटरी के क्षेत्रीय समन्वयक के रूप में वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी ने सहभागिता की। जिनका रोटरी के वर्तमान मंडलाध्यक्ष रो. अनीश मलिक ने पिन लगाकर पदभार ग्रहण करवाया एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. गजेन्द्रसिंह नारंग, आगामी मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा एवं सीनियर रोटेरियन रूबी मल्होत्रा ने ‘सर्टिफिकेट ऑफ ग्रेडेशन’ की उपाधि से सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्रीय समन्वयक के रूप में सेमिनार में रो. भंडारी ने अपने विचार भी रखे। आपने अपने उद्बोधन में आगामी 3, 4 एवं 5 जनवरी-2025 को इंदौर में आयोजित होने वाली रोटरी कांफ्र्रेस ‘द मेजिक ऑफ रोटरी प्रोयट्रीस’ नामक काव्य संग्रह के विमोचन समारोह में सभी रोटेरियनस को सादर आमंत्रित किया। जिसका संपादन (संचालन) श्री भंडारी द्वारा किया जाएगा।
दी गई शुभकामनाएं🙏🌼
सेमिनार में रोटरी के क्षेत्रीय समन्वयक यशवंत भंडारी के साथ पेटलावद से रो. रोहित कटकानी, राजगढ़ से रो. सुनिल मंडलेचा एवं दाहोद (गुजरात) से दिपेन्द्रसिंह सिसौदिया भी शामिल हुए। रो. यशवंत भंडारी को क्षेत्रीय समन्वयक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने एवं सेमिनार में सम्मानित किए जाने पर रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के समस्त पदाधिकारी-सदस्यों तथा सीनियर रोटेरियनस ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है। 🙏🌼

-ः रोटरी के वर्तमान मंडलाध्यक्ष रो. अनीश मलिक क्षेत्रीय समन्वयक यशवंत भंडारी को बेंच लगाते हुए।
-ः पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. गजेन्द्रसिंह नारंग, आगामी मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा एवं सीनियर रोटेरियन रूबी मल्होत्रा ने रो. भंडारी का किया सम्मान।🙏🌼

Reporter

🌼🙏 Rinku runwal 🙏🌼-9425970791

Shabdabaan.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button