शारदा विद्या मंदिर में हिंदी सप्ताह का भव्य आयोजन

शारदा विद्या मंदिर, झाबुआ में हिंदी भाषा के महत्त्व और संवर्धन हेतु हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक संचालन हुआ। इस आयोजन के अंतर्गत कविता पाठ, निबंध लेखन, चौपाई पाठ, दोहे, और शुद्ध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं रखी गईं, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी मातृभाषा के प्रति प्रेम और सम्मान प्रकट किया।
हिंदी सप्ताह के अंतर्गत विश्व हिंदी दिवस पर एक विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में विद्यालय के विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों ने अपनी मातृभाषा में हस्ताक्षर कर हिंदी भाषा के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया। इस दौरान सभी ने हिंदी भाषा को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की प्राचार्या दीपशिखा तिवारी, उपप्राचार्य मकरंद आचार्य, और संचालिका किरण शर्मा के कुशल निर्देशन में हुआ। हिंदी शिक्षिकाओं निर्मला तोमर और पिंकी चौहान ने इस आयोजन में विशेष योगदान दिया।
विद्यालय के हिंदी सप्ताह ने छात्रों में हिंदी के प्रति प्रेम और जागरूकता को और प्रगाढ़ किया, जिससे यह आयोजन यादगार बन गया।