❤️🫂पुलिस विभाग से रिटायर होने पर निरीक्षक श्री शंकर सिंह रघुवंशी को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साल श्रीफल भेंट कर दी बधाई।🫂❤️🌼







31.12.2024
🌼❤️श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री🌼🙏 पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा 44 वर्ष की सेवा पूर्ण कर निरीक्षक के पद से रिटायर होने पर श्री शंकर सिंह रघुवंशी को साल व श्रीफल भेंट कर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए बधाई दी गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस विभाग चुनोतियो से भरा है, विषम परिस्थितियों में 44 साल का एक लंबा कार्यकाल पूर्ण करना प्रशंसनीय है।🌼❤️
कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे ने श्री शंकरसिंह रघुवंशी को कठिन परिस्थितियों में इतने लंबे समय तक देश सेवा करने पर बधाई दी।🌼🌼
कार्यक्रम के दौरान रिटायर होने पर श्री शंकर सिंह रघुवंशी ने पुलिस विभाग में अपनी सेवा के अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, रक्षित निरीक्षक झाबुआ श्री अखिलेश राय, ऑफिस स्टाफ एवं परिवारजन उपस्थित रहे।🌼❤️
Reporter
❤️🙏 Rinku runwal 🙏❤️-9425970791
Shabdabaan.in