❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼जिला चिकित्सालय के वार्डों में है बेड का अभाव, अक्सर रोगियों को जमीन पर लेटाकर चिकित्सकों द्वारा किया जाता है उपचार🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼

🌼🤍🌼🤍🌼🤍🌼🤍🌼🤍🌼🤍
परिजनों को वार्ड के बाहर कुर्सियों पर बैठकर रात गुजारने को होना पड़ता है विवश
झाबुआ। जिला चिकित्सालय को पूर्व में आईएसओ का दर्जा प्राप्त हो चुका है। वहीं यंू तंो चिकित्सालय में समस्त प्रकार की सुविधाएं है, लेकिन वार्डों में बेड की कमी के कारण कई बार रोगियों को जमीन पर गादी बिछाकर उपचार किया जाता है, जो स्वाथ्य विभाग के सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा करता है … ?🚑🏥🚑🏥🚑🏥🚑🏥🚑🏥
चिकित्सालय में अक्सर बैड की कमी देखने को मिलती है। चिकित्सालय में जिले से शहरी, नगरीय के साथ अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बैड फूल होने या कई बार अधिक रोगी आ जाने से मरीजों को नीचे जमीन पर गादी बिछाकर उपचार किया जाता है। इस कारण रोगियों को काफी परेशानी होती है। कई बार तो कड़ाके की ठंड में वार्ड के बाहर भी पलंग लगाकर या गादी पर मरीजों को लेटाकर उपचार करने जैसी स्थिति देखने को मिलती है। वहीं रोगियों के परिजनों को रात वार्ड के बाहर कुर्सियों पर बैठकर या इधर-उधर घूमते हुए गुजरना पड़ती है।🌼🏥🌼🏥🌼🏥
सभी वार्डों में है बेड की समस्या🏥🏥
चिकित्सालय के मेल, फिमेल, सर्जिकल, वृद्धजन रोग निदान कक्ष एवं चिल्ड्रन वार्ड में भी बैड की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जिला चिकित्सालय प्रबंधन को इस ओर ध्यान देकर उक्त ज्वलंत समस्या का अतिशीघ्र समाधान करने की आवश्कता है। इस संबंध में जानाकरी के लिए जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. मालवीय से मोबाईल पर संपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
-ःसीएमओ सिविल सर्जन मालवीय बहुत ज्यादा बिजी नजर आ रहे जिससे उन्होंने आठ से दस बार फोन लगाने पर फोन पर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण मरीजों की समस्या बढ़ती जा रही ओर यह ध्यान नहीं दे रहे।।जिला चिकित्सालय के वार्डों में बेड के अभाव में कई बार रोगियों को जमीन पर लेटाकर उपचार किया जाता है।
🏥🚑🌼🏥🌼🚑🏥🌼🚑🏥🌼🚑🏥🌼🚑🏥🌼
Reporter 🙏🌼
🌼🙏 Rinku runwal 💐🙏-9425970791
Shabdabaan.in