*कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावासों में वार्डन/सहायक वार्डन के चयन एवं प्रभार परिवर्तन हेतु पात्र व अपात्र किये गये आवेदकों की सूचना*

समग्र शिक्षा अभियान झाबुआ द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र अंतर्गत जिले में संचालित कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावासों में वार्डन/सहायक वार्डन के चयन एवं प्रभार परिवर्तन हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त विज्ञप्ति के अनुसार जिले में कुल 11 आवेदन प्राप्त किये जाकर जिला कोर ग्रुप समिति द्वारा पात्र व अपात्र किये गये है, जिनका विवरण निम्नानुसार है-
जिसमें आवेदित पद वार्डन हेतु पात्र श्रीमती शर्मिला चौहान प्राथमिक शिक्षिका, श्रीमती बबिता डाबी माध्यमिक शिक्षिका, श्रीमती सीमा दसौधी माध्यमिक शिक्षिका एवं अपात्र श्रीमती ज्योती सोनी माध्यमिक शिक्षिका, श्रीमती कविता गुप्ता माध्यमिक शिक्षिका, श्रीमती गीता मोरी प्राथमिक शिक्षिका, श्रीमती अन्ना कटारा माध्यमिक शिक्षिका, श्रीमती रेखा देवल प्राथमिक शिक्षिका, श्रीमती कली मुणिया माध्यमिक शिक्षिका, श्रीमती सविता डामोर माध्यमिक शिक्षिका, आवेदित पद सहायक वार्डन हेतु कु. सोनू भूरिया अंशकालीन शिक्षिका को अपात्र किया गया।
उपरोक्त सूची में से यदि किसी महिला शिक्षिका को आपत्ति हो तो मय प्रमाण मूल दस्तावेजो के साथ स्वयं 23 सितम्बर 2024 को दोपहर 03:00 बजे तक जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।
क्रमांक 98/1297