झाबुआ

❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍में फकीर हूं,अपनी मस्ती कामुझको क्या खरीदोगे तुम💐🙏💐🙏💐

में फकीर हूं❤️🤍
अपनी मस्ती का
आम आदमी की पीड़ा दर्द
की सदा ही बात करूंगा
सभी धर्म का आदर से❤️🤍
सदा ही मान करूंगा
सही को सही लिखूंगा
गलत को❤️🤍
नकारूंगा में
मानवीयता बसी है रग रग में
सदा ही उसका ख्याल करूंगा
मुझे को क्या खरीदोगे तुम
मेरी मस्ती का मोल बहुत है❤️🤍
तुम से पहले भी कितने ही
सोना ,चांदी रूप रंग बिखर चुके हैं❤️🤍
खाली हाथ ही चले गए हो
ले उदासियां को थामे❤️🤍
में फकीर हूं अपनी मस्ती का
मुझे को क्या खरीदोगे तुम
राजा महाराजा के गीत मुझे से❤️🤍
नहीं लिखे जाते हैं
बेमतकब का राग रंग मुझे t
नहीं लगता है❤️🤍
बात उन्हीं की करूंगा में
मान नहीं का रखूंगा में
जो होगा मेरे जैसा
गीत उसी पर रचूंगा में❤️🤍
जाती धर्म के राग द्वेष में व्यर्थ कलम
बदनाम नहीं है
राजनीति की छल कपट से
मेरी कलम का क्या रिश्ता है❤️🤍
सच को सच कहने वाला
झूठ सदा ही झूठा होगा
मुझे से क्यों उम्मीद लिए हो❤️🤍
में तुम्हारे गीत गाऊं
में फकीर हूं, अपनी मस्ती का
मस्ती में जीता, हंसता हूं
मुझे को क्या खरीदोगे तुम❤️🤍
मेरा मोल बहुत है

डॉ रामशंकर चंचल🤍💐
झाबुआ मध्य प्रदेश

💐🤍 report 💐❤️

💐❤️ Rinku runwal 💐🙏-9425970791

Shabdabaan.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button