झाबुआ

❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️झाबुआ जिले से सेकडों वाहन महू पहुचे।❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️


🙏❤️🙏❤️🙏❤️💐❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️
सरकारी कार्यक्रम उसी दिन आयोजन करने पर सरकार की ओछी मानसिकता का आरोप
झाबुआ दिनांक 27 जनवरी को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जय बापू जय भीम जय संविधान रैली में जिले की तीनों विधान सभा से लगभग 500 वाहन से जिले के कांग्रेसी नेता महू विपक्ष नेता राहूल गांधी एवं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडके एवं देश प्रदेश के नेताओं के स्वागत करने पहुंचे ं कांग्रेस नेताओं ने उक्त रैली को सफल बताते हुए सरकार द्वारा उसी दिन इन्दौर में शासकीय कार्यक्रम आयोजन कर कांग्रेस की रैली को फैल करने की जो योजना बनाई वह कायाब नही हुंई।🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍🤍❤️
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, विधायकगण डाॅ विक्रांत भूरिया झाबुआ , वीरसिंह भूरिया थांदला एवं पेटलावद पूर्व विधायक वालसिंह मेडा के नेतृत्व में सेकडों की संख्या में चार पहिया वाहन से महू पहुंचे। झाबुआ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने आदिवासी संस्कृति अनुरूप आदिवासी पगडी एवं हाथ में कांग्रेस के झण्डे बेनर एवं पोस्टर लेकर पहुंचे थे। वहां पर अपने लाडले नेता राहूल गांधी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडकें का स्वागत किया ।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार द्वारा इन्दौर में उसी दिन सरकारी कार्यक्रम का आयोजन करने की निन्दा की एवं इसे मोहन सरकार की औछी मानसिकता करार दिया। सरकारी कार्यक्रम में जबरन सरपंचों पर दबाव बनाकर उन्हे तथा पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को गाडीयों में भेजा गया उल्लेनिय है कि 25 जनवरी की रात ताबडतोड कार्यक्रम जारी किया एवं उज्जैन तथा इन्दौर संभाग के सभी जिले के प्रशासनिक अधिकारीयों पर दबाव बना कर उक्त कार्यक्रम सरकार द्वारा आयोजित किया गया था। जबकि प्रशासनिक अधिकारी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे ंव्यस्त थे ।❤️❤️💐❤️❤️💐💐❤️💐❤️💐
जिले कांग्रेस के पदाधिकारी मानसिंह मेडा , हेमचन्द्र डामोर, एनएसयुआई अध्यक्ष नरवेश अमलियार, रूपसिंह डामोर, शंकरसिंह भूरिया , आषिश भूरिया , युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश डामोर, हेमेन्द्र बबलू कटारा, आुयष ओेहारी ब्लाक अध्यक्षगण कैलाश डामोर, यामिन शेख, काना गुण्डिया, गेन्दाल डामोर, जितेन्द्र पाटीदार,राकेश डामोर, सुरेन्द्र गरवाल, निहालचन्द्र,गोवर्धन, गुलसिंह अमलियार ,शहर अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौर,विजय शाह, जितेन्द्र शाह, दरियाव मेडा, प्रकाश परमार रूपाखेडा,वसीम सैयद, दिपक डोडियार, जोता बेन, रशीद कुरैशी ने ं क्षेत्र के सरपंच एवं पंचायत पदाधिकारीयों आभार माना तथा मेहनत कर रैली को सफल बनाने हेतु सभी कांग्रेस कार्यकताओं का आभार माना ।

💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏

Reporter 🙏💐

💐❤️ reporter

❤️🤍 rinku runwal 🙏💐-9425970791

Shabdabaan.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button