❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️झाबुआ। जिले में एक नवजात शिशु को कड़कड़ाती ठंड में गेहूं के खेत में मरने के लिए छोड़ दिया गया।🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼
यह घटना रायपुरिया के समिपस्थ ग्राम बनी में बस स्टैंड के समीप की बताई जा रही है, जहाँ सुबह-सुबह बच्चे के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने बच्चे की तलाश की। तलाश करने पर पता चला कि गेहूं के खेत में कोई नवजात शिशु पड़ा हुआ है और ठंड से कांप रहा है।
इस घटना की खबर सुनकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने एएनएम और आशा कार्यकर्ता काे बुलाकर बच्चे की नाल कटवाई और उसे गर्म कपड़ों में लपेटकर 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।💐❤️💐❤️💐❤️💐❤️💐❤️
इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर वह कैसी मां होगी जिसके मन में ममता नहीं जागी और उसने अपने नवजात शिशु को इस कड़कड़ाती ठंड में गेहूं के खेत में मरने के लिए छोड़ दिया।❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼
पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है, जल्द ही बच्चे के माता-पिता का पता करके उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
🙏🤍🙏🤍🙏🤍🙏🤍🙏🤍🙏🤍🙏🤍🙏🤍
Reporter ❤️🌼
🌼❤️ Rinku runwal 🙏💐-9425970791
Shabdabaan.in
इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारी लिंक पर क्लिक करें 🙏🙏।।