झाबुआ

💐💐🙏🙏झाबुआ। राजाओं का राजा येसु अल्लेलुया… प्रभुओं का प्रभु येसु अल्लेलुया आदि भजनों के साथ… होसान्ना अल्लेलुया… सर्वोच्च स्वर्ग में होसान्ना के जयकारों के साथ कैथोलिक ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा ख्रीस्त राजा का पर्व बडी धुमधाम से मनाया। इस पर्व के साथ अब क्रिस्मस पर्व को मनाने की तैयारियां शुरू हो जायेगी। कैथालिक ईसाई समाज के धार्मिक कैलेंडर के अनुसार क्रिस्मस के 4 रविवार के पूर्व का रविवार ख्रीस्त राजा का पर्व घोषित रहता है। आने वाले रविवार अब आगमन का रविवार कहलाएगा। झाबुआ शहर में रविवार सुबह 8 बजे स्थानीय चर्चा प्रांगण ये ख्रीस्त राजा का चल समारोह (जुलुस) निकाला गया.. चल समारोह में श्रद्धालुओं द्वारा भजन गानें के साथ जिले व देशवासियों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। चल समारोह चर्च प्रांगण से होते हुए विजय स्तंभ, दिलीप गेट होते हुए ज्योति भवन पहुंचा जहां परम प्रसाद की आराधना की गई। ज्योति भवन से एक बार फिर चल समारोह एलआईसी कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी होते हुए राजवाडा पहुंचा, जिसके बाद नगर के मुख्य मार्ग होते हुए स्थानीय चर्च में एक बार फिर परम प्रसाद की आराधना की गई। तत्पश्चात पवित्र मिस्सा बलिदान चढाया गया जिसमें मुख्य याजक बिशप पीटर खराडी, पल्ली पुरोहित फादर केनेडी, फादर इम्बानाथन, फादर सोनु वसुनिया, फादर रॉकी शाह, फादर उमेश टोपो, फादर एलियस निनामा, फादर जेरोम तिर्की आदि उपस्थित थे। पवित्र बाईबिल से पाठों का वाचन जेनिता निनामा व प्रेम प्रकाश वसुनिया द्वारा किया गया।
मुख्य याजक बिशप पीटर खराडी ने अपने प्रवचन में कहा 2025 में हम येसू मसीह के जन्मदिवस के 2025 वर्ष मनाने जा रहे है। यह हम सभी ईसाई धर्मालंबियों के लिए जुबली वर्ष होगा। जिसकी घोषणा अगले ख्रीस्त राजा के पर्व पर की जायेगी। यह जयंती वर्ष का आध्यात्मिक संचालन या उसकी तैयारियां इस संपुर्ण वर्ष आध्यात्मिक रूप् से तैयारी का समय रहेगा। येसु ख्रीस्त की शिक्षा पर हम सभी को अपने जीवन का संचालन करना है। हमारे प्रभु येसु ने हमें सिखाया है जिस प्रकार अपने ईश्वर से प्रेम रखते हो उसी प्रकार अपने पडोसी से प्रेम रखो। उन्होने हमें याद दिलाया कि हमारा पडोसी कौन है। हमारा पडोसी प्रत्येक व्यक्ति है जो सच्चाई की राह पर चलता है, भलाई के कार्य करता है। हमें हर एक व्यक्ति को बिना किसी धर्म भेदभाव, बिना किसी जाति भेदभाव, बिना किसी भाषा भेदभाव, बिना किसी आर्थिक भेदभाव और बिना किसी सामाजिक भेदभाव से प्रेम करना है। जुलुस व मिस्सा बलिदान में सुमधुर भजनों का गायन बेन्जामिन निनामा, जेरोम वाखला, आनंद खडीया, ज्योत्सना सिगाडिया, डॉ. रिता गणावा, मंजुला बारिया, रोशनी डोडियार, सिस्टर्स, जेनिता निनामा, उर्सिला रावत, बिनाका डामोर, मेघा सिंगार, मधु बारिया, शांति डामोर, आदि कई लोगों ने सुमधुर गीत गाये गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में माता मरिया समिति, संत जोसफ संघ, युवा संगठन स्टॉर क्लब से मनीष सिगाडिया, वैभव खराडी, सुधीर मंडोरिया, अरूण मकवाना, विवेक मेडा, लवनेश भूरिया, सतीश डामोर, अमित मेडा, संजय परमार, महेश मेडा, पीटर भूरिया, जीवन गणावा, सोनु हटीला, वरूण मकवाना, आलोक मचार, धीरज मकवाना, रूपेश मेडा, ज्वलंत मेडा, नीरज मकवाना आदि उपस्थित थे💐💐🙏🙏।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button