झाबुआ
रेडियों टंट्याभील पर, झाबुआ की आवाज़जिन्दगी के रंग गीतों के संग मेंडॉ रामशंकर चंचल
झाबुआ.( नि प्र ) प्रख्यात साहित्य साधक, देश की नामी हस्ती डॉ रामशंकर चंचल, झाबुआ, टंट्याभील के अद्भुत बेहद सुखद कार्यक्रम में समीर गोयल जी आकाशवाणी के प्रभाशाली उदघोषक से बातचीत करते हुए अनेक ही सार्थक चर्चा पर अपने विचार रखते हुए ४ तारीख को होंगे सचमुच बहुत ही प्रेरणा देता हुआ यादगार लम्हा होगा, झाबुआ के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए भी इस अद्भुत आयोजन का सभी देशवासियों को झाबुआ जिले को इंतजार है जब डॉ चंचल से सभी मिलेंगे अद्भुत सवाल के जवाब के साथ उनकी पसन्द के गीतों के साथ।
