धमाकेदार 🔥💥⚡
🙏🌼मध्यप्रदेश विधानसभा में मंडला के फ़र्ज़ी नक्सली एनकाउंटर पर हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट🌼🙏
🌼🌼🌼
आज मध्यप्रदेश विधानसभा में डॉ. विक्रांत भूरिया ने मंडला जिले में हुए फ़र्ज़ी नक्सली एनकाउंटर का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने इस गंभीर विषय पर सदन का ध्यान आकर्षित किया और सरकार से जवाब माँगा। विपक्ष के विधायकों ने मंत्री के उत्तर को असंतोषजनक बताते हुए जबरदस्त विरोध दर्ज कराया। सरकार की असंवेदनशीलता और टालमटोल भरे रवैये के चलते विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया।
डॉ. विक्रांत भूरिया ने इस मुठभेड़ को आदिवासी समाज के खिलाफ अन्याय बताते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह घटना न सिर्फ़ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि प्रदेश में आदिवासियों के प्रति हो रहे अत्याचारों को भी उजागर करती है। सरकार को इस पर स्पष्ट जवाब देना होगा।
*सबसे बड़ा सवाल* –
नक्सली के नाम पर भारत भर में आदिवासी ही क्यों मारा जाता है ?
*अगर नक्सली या उनका समर्थक था तो सरकार ने 10 लाख भी मुआवजा क्यों दिया ?*
अगर डर नहीं है तो जनता के चुने हुए नुमाइंदो यानी विधायकों के ज्वाइंट मिशन को भेजने में परहेज क्यों ?
💐💐💐🌼🌼🌼🙏🙏🙏
Reporter 🙏🌼
🌼🙏 Rinku runwal 💐🙏-9425970791
Shabdabaan.in