विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया*🌼🌼🌼



🌼🌼🌼🌼🌼
*
झाबुआ 25 अप्रैल, 2025। राजस्व के लम्बित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किये जाने हेतु कलेक्टर नेहा मीना द्वारा शासन की मंशा अनुसार आम जन को राजस्व से संबन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अनूठी पहल करते हुए प्रत्येक राजस्व न्यायालय क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 25 अप्रैल 2025 को 10 ग्राम पचायतों में विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में फॉर्मर रजिस्ट्री के 103, बी-1 वाचन के 10, फौती नामांतरण के 23, बंटवारा के 6, राजस्व रिकार्ड में सुधार के 22, नक्शा तरमीम के 6, पीएम किसान ई-केवाइसी के 16 एवं आधार समग्र ई-केवायसी के 73 तथा अन्य प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिले में कुल 304 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 239 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Reporter ❤️🤍
🌼💐 Rinku runwal 💐🤍-9425970791
Shabdabaan.in