❤️🌼📍 **प्रेस नोट**
**डॉक्टर्स डे का गरिमामय आयोजन जिला अस्पताल झाबुआ में सम्पन्न**🌼🙏



दिनांक **1 जुलाई 2025** को *राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctors’ Day)* के अवसर पर **जिला चिकित्सालय झाबुआ** में एक गरिमामय सम्मान समारोह एवं उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन समर्पित था उन चिकित्सकों के सम्मान में, जो निरंतर सेवा, समर्पण एवं मानवता की भावना से कार्यरत हैं।
कार्यक्रम की विशेषता रही कि इसमें **सभी विभागों के डॉक्टर**, **नर्सिंग स्टाफ**, एवं **अन्य स्वास्थ्य कर्मियों** की सक्रिय सहभागिता रही। डॉक्टरों का सम्मान पुष्पगुच्छ एवं सम्मान पत्र प्रदान कर किया गया, साथ ही केक काटकर डॉक्टर्स डे का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया –
* **मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बी.एस. बघेल**,
* **सिविल सर्जन डॉ. एम.एल. मालवीय**,
* *RMO) डॉ. सावन सिंह चौहान**,
* **अस्पताल प्रबंधक श्री अखिलेश बघेल**
* तथा **श्री भारत सिंह बिलवाल** ने।
वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में चिकित्सकों की सेवा भावना, समर्पण एवं योगदान की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
✍️ *जिला अस्पताल प्रशासन, झाबुआ*
🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼
Reporter 🙏🌼
🌼🙏 Rinku runwal 🙏🌼-9425970791
Shabdabaan.in