❤️🌼सुन लो विनती हमारी❤️🌼
_________________


हे शिव शंकर तुम्हें पुकारे,आज ये दुनिया सारी।
द्वार तुम्हारे आए हैं हम,सुन लो विनती हमारी।।
भांग,धतूरा,बेल,आक और जल का लौटा चढ़ाए।
भोला कहती सारी दुनिया,सब तुमसे आस लगाए।।
नहीं किसी से भेद ये करते,राजा हो या भिखारी।
हे शिव शंकर तुम्हें पुकारे,आज ये दुनिया सारी।।
रीत न जानू पूजा की मैं और भक्ति गीत न आते।
तेरी शरण में जो भी आता,भव सागर तर जाते।।
तेरी महिमा दुनिया जाने, है जग में महिमा न्यारी।
हे शिव शंकर तुम्हें पुकारे आज ये दुनिया सारी।।
भूत पिशाच मिलकर नाचे ,गौरी से ब्याह रचाया।
शिव बारात भयानक,भभूत से श्रृंगार सजाया।।
सर्पों की है गले में माला,लगते भयंकर विषधारी।
हे शिव शंकर तुम्हें पुकारे आज ये दुनिया सारी।।
सागर – मंथन से निकला विष,सारा ही पी जाए।
सबका हित करने वाले,नीलकंठ भी ये कहलाए।।
जिसकी जटा से निकली गंगा,शिव भोला भंडारी।
हे शिव शंकर तुम्हें पुकारे,आज ये दुनिया सारी।।
एक हाथ में डमरू जिसके,एक हाथ में त्रिशूल।
भोलेनाथ हमको मिल जाए,बस चरणों की धूल।।
जिसके शीश चंद्र साजे,वृषभ जिसकी सवारी।
हे शिव शंकर तुम्हें पुकारे,आज ये दुनिया सारी।।
_____________________________
डॉ.भेरूसिंह चौहान “तरंग”
4 रोहिदास मार्ग, झाबुआ
जिला – झाबुआ (मध्य प्रदेश)
पिन : 457661
मो.नंबर : 7773869858
🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️
Reporter ❤️🤍
🤍❤️ Rinku runwal 🙏🌼-9425970791
Shabdabaan.in