❤️🌼झाबुआ न्यूज़ रिपोर्टर झाबुआ थांदला – की समस्याओं को लेकर कांग्रेस जानो ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन❤️🌼
|झाबुआ। थांदला नगर मे व्याप्त समस्याओ की ओर काफी समय से निकाय द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है जिसकी वजह से नगर की जनता परेशान है जिनका जनहित मे निराकरण किया जाना आवशयक है। कांग्रेस पार्टी नगर की जनता के हित मे समस्याओ के अतिथिघ्र निराकरण की उम्मीद करती है समस्याओ के निराकरण नही होने की स्थिति मे जन आंदोलन करने के लिये विवश होना पडेगा। उक्त आशय का ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र बारिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कमलेश जायसवाल को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि नगर में सबसे विकराल समस्या आवारा मवेशीयो की हो चुकी है नगर के सभी गली मोहल्लो मे मवेषीयो के झुड देखे जा सकते है जिसकी वजह से वार्डो में गंदगी भी फैल रही है तथा प्रमुख चौराहो पर मवेीयो के झुड यातायात को भी बाधित कर रहे है और लोगो नुकसान भी पहुंचा रहे है इसलिये आवारा मवे गीयो को पकडकर कांजी हाउस अथवा गो गालाओ मे भेजने की व्यवस्था की जावे तथा मवेशी मालिको के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावे। बारि मे मौसम में नगर के कई क्षेत्रो मे जलभराव की स्थितिया निर्मित होती है जिसकी प्रमुख वजह नगर की नालीयो और नालो की व्यवस्थित रूप मे सफाई नही होना है इसलिये भारी बारि का दौर प्रांरभ हो उसके पूर्व नगर के नालो और जलभराव वाले क्षेत्रो की अभियान चलाकर सफाई करवाई जावे। नगर की पदमावती पर गुरुद्वारा की पीछे बनी रपट की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है जो कि कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकती है जिसकी पूर्ण रूप से मरम्मत अत्यंत आव यक है यदि रपट की मरम्मत नही की जा सकती है तो उस दा मे रपट पर बारि के मौसम मे आवागमन पर रोक लगाई जावे अन्यथा बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। इस अवसर पर
विरेन्द्र बारिया,आनंद चौहान , जय जैन, आयुष भट्ट सहित अन्य कार्यकृत मौजूद थे।
🌼🙏🌼🙏🌼🙏🌼🙏🌼🙏🙏🌼🙏🌼
Reporter ❤️🤍
🤍🌼 rinku runwal 🙏🌼-9425970791
Shabdabaan.in