स्वच्छता ही सेवा अभियान*

सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष स्वास्थ्य कैंप संपन्न*
22 सितम्बर 2024। स्वच्छता ही सेवा अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका सफाई मित्रों की है , इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी एस बघेल को सफ़ाई मित्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई मित्रों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय बाडकुआं रोड झाबुआ में आयोजित किया गया l शिविर में शासकीय एवं निजी अस्पताल के विभिन्न विषय विशेषज्ञ द्वारा सेवाएं प्रदान की गयी l
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी एस बघेल द्वारा बताया गया कि शिविर में 162 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । कुल पंजीयन 162 सफाई मित्रों में से 114 लैब जांच के प्राप्त रिपोर्ट में 03 हेपटाइटिस पॉजिटिव केस का अलग से फॉलोअप कर इलाज किया जायेगा। 126 ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज परीक्षण के माध्यम से उच्च रक्तचाप के 12 और डायबिटीज के 16 केस प्राप्त हुए। 45 टी. बी. टेस्ट रिपोर्ट में से कोई भी टी. बी. रोग से ग्रसित नहीं है , साथ ही शिविर में 10 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
क्रमांक 107/1306