Blog
जल गंगा सवर्धन अभियान अंतर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा फल पौध रोपण कार्यक्रम झाबुआ 15 जून, 2024। जल गंगा सवर्धन


झाबुआ 15 जून, 2024। जल गंगा सवर्धन अभियान के तहत ग्राम बावड़ी विकासखण्ड पेटलावद जिला झाबुआ में उद्यानिकी विभाग प्रमुख श्री नीरज सांवलिया सहायक संचालक उद्यानिकी द्वारा फल पौध रोपण का कार्य नहर के किनारे खेत की मेड़ पर किया गया। साथ ही वृक्षारोपण एवं जल संवर्धन का महत्त्व बताते हुए लगाये गए पौधे को जीवित रखने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को बताया गया। सभी किसानों को विभागीय योजनान्तर्गत एक एक एकड़ में फलदार पोध आम अमरुद काजू एवं अन्य फलदार पौध रोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा जल गंगा सवर्धन अभियान अंतर्गत सभी को एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूकता प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में बावड़ी बरवेट एवं आस-पास के गाँवों के किसान भी सम्मिलित हुए।