मंदसौर जिले के जनशिक्षकों ने झाबुआ मे लिया पांच दिवसीय प्रशिक्षण

अरुण ओहारी की रिपोर्ट। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को पाने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र बच्चों शिक्षको को निपुण बनाने के प्रयासों के साथ शालाओं का अवलोकन करने वाले समन्वयन कर्ताओं का भी उन्नयन करने मे लगा हे। राज्य मे संचालित मिशन अंकुर जिसके अनुसार बच्चे समझ के साथ बिना रुके पढ़ पाएं व संख्या ज्ञान मे भी निपुण हो जाए इसलिए जनशिक्षकों को अन्य जिले मे प्रशिक्षण की योजना बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा हे। जिला मंदसौर के जनशिक्षक (सीएसी) डाइट झाबुआ मे दिनांक 24 से 28 तक पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ले रहे हे । साक्षरता में मौखिक भाषा विकास से लेकर लेखन तक के घटक को प्रशिक्षक ज्योत्स्ना मालवीय, अजय यादव समझा रहे हे संख्या ज्ञान की समझ कैसे विकसित की जाए चंद्रशेखर श्रीवास्तव व रजनीश नाहर प्रशिक्षण दे रहे हे।
भाषा दूसरी अंग्रेजी की समझ बढ़ाने के लिए राजेश पाटीदार एवं चंदन भाबर गतिविधियों के साथ व्यवहारिक अभ्यास के साथ समझ बना रहे हे। दीपसिंह सिंगार सहायक प्रशिक्षक के रूप मे खेल आधारित शिक्षण मंदसौर के जनशिक्षकों को दे रहे हे। निपुण प्रभारी इशांत बतोर प्रशिक्षण समन्वयक प्रशिक्षण मे सम्मिलित हे। प्रशिक्षण मे मुख्य रूप से मेंटरिंग एप के माध्यम से शिक्षको बच्चों को कैसे सहयोग किया जाए इस पर बल दिया जा रहा हे । प्राचार्य डाइट नियमित प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच कर रहे हे वही राज्य से संचालक धनराजू एस व प्रशिक्षण समन्वयक रराज्य शिक्षा केंद्र आनलाइन माध्यम से प्रतिवेदन ले रहे हे । झाबुआ के वातावरण मे जनशिक्षक सक्रियता के साथ प्रशिक्षण ले रहे हे आज प्रशिक्षण समापन मे प्राचार्य डाइट ने सभी को अपने जिले मे जाकर प्रशिक्षण की सीख को बच्चों तक ले जाने का आग्रह किया।