Blog
“रक्षा सखी” कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक किया गया पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन मे समाज सशक्तिकरण एवं हिंसा मुक्त समाज का निर्माण हेतु चलाए जा रहे

अरुण ओहारी की रिपोर्ट “रक्षा सखी” अभियान के तहत आज दिनांक 10.07.2024 को शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय मिंडल झाबुआ, शासकीय प्राथमिक विद्यालय मिंडल झाबुआ, शासकीय प्राथमिक विद्यालय रंगपुरा झाबुआ एवं उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय उदयपुरिया में महिला आरक्षक 460 दुर्गेश बैरागी, महिला आरक्षक 419 आयुषी बैरागी, महिला आरक्षक 267 निकिता प्रजापति के द्वारा 550 से अधिक छात्र-छात्राओं को रक्षा सखी कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को गुड टच-बेड टच , सायबर अपराध, महिला सुरक्षा और यातायात नियम की जानकारी दी गई।