सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिलें में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में ESSE-2023 के माध्यम से चयनित नवनियुक्त प्राचार्य, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ के ओरियटेंशन हेतु बैठक ली गई

अरुण ओहारी की रिपोर्ट। झाबुआ 28 जून 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा द्वारा जिलें में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में ESSE-2023 के माध्यम से चयनित नवनियुक्त प्राचार्य, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ के ओरियटेंशन हेतु शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे कलेक्टोरेट मीटिंग हॉल झाबुआ में बैठक ली गई। बैठक में 03 प्राचार्यों सहित 68 शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ कर्मचारी उपस्थित हुए । नवनियुक्त स्टाफ के स्वागत के पश्चात श्रीमती निशा मेहरा, सहायक आयुक्त एवं श्रीमती अनामिका रामटेके, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ द्वारा सभी का परिचय प्राप्त किया गया। श्रीमती निशा मेहरा सहायक आयुक्त द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की महत्ता बताते हुए आयुक्त जनजातीय कार्य सह सचिव, म.प्र. रेसीडेसियल एकेडमिक सोसायटी (एमपीसरस) म.प्र. भोपाल द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिये जारी बायलॉज नियमों के बारे में जानकारी दी गई साथ जिला स्तरीय समिति के दायित्व एवं संस्था द्वारा किस प्रकार से वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्य किया जाता है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जिले के आवासीय विद्यालयों के बच्चे बहुत मेहनती, लगनशील एवं जिज्ञासु है उनमें अपार क्षमताएं हैं, पुरा स्टाफ प्रयास करें तो थोडे प्रयासों से बहुत अच्छा परिणाम लाया जा सकता है। नवनियुक्त प्राचार्यों को बताया गया कि वे अपना प्रशासकीय कार्य पूर्ण क्षमता से करें। श्रीमती अनामिका रामटेके, तत्कालीन प्राचार्य, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अगराल एवं जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ द्वारा पीपीटी के माध्यम से शासन की महत्वपूर्ण योजना एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का उद्देश्य बताते हुए
सभी प्राचार्य एवं स्टाफ को बताया गया कि वे किस प्रकार जनजातीय बाहुल्य जिलें में सीमित संसाधनों के बावजूद एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के उत्थान हेतु कार्ययोजना बनाकर उनके शैक्षणिक के साथ-साथ विद्यार्थी के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। प्राचार्यों को यह भी बताया गया कि कैसे कम समय में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की समय सारणी में परिवर्तन करके, रेमेडियल कक्षाओं के माध्यम से कमजोर बच्चों पर ध्यान देकर, बच्चों की उपस्थिति पर नियंत्रण रखा जाकर ग्रुप स्टडी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाकर उनके शैक्षणिक स्तर को सुधार करने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की मेहनत एवं शिक्षको के प्रयासों से वर्ष 2023-24 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय थांदला ( अगराल ) को प्रदेश की टॉप 10 मेरिट सूची स्थान प्राप्त हुआ है। इसके पश्चात नवनियुक्त स्टाफ की समस्याओं को सुना गया एवं जल्द ही उनके निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया, इसके बैठक समाप्त की गई।