झाबुआ

पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ द्वारा ग्राम काला पीपल क्षेत्र में किया ग्रामीणों से संवाद*

पुलिसिंग में जनता का सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से झाबुआ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा लगातार आमजन के बीच लोगों से संवाद हेतु बैठकों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज दिनांक 24.10.2024 को ग्राम काला पीपल क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बैठक लेकर ग्रामीणों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा हेतु उन्हें रोज स्कूल भेजने की बात कही ।
              उन्होंने समाज में प्रचलित कुरीतियों को DDD के माध्यम से  समझाते हुए दारू,दहेज दापा, डीजे के दुष्प्रभावों को बताया व इनसे दूर रहने की सलाह दी।
      उन्होंने कहा कि समाज के व परिवार के विकास के लिए दहेज दापा जैसी कुप्रथाओं को बंद करना होगा। आज कई लोग अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करवाने के साथ-साथ परिवार का विकास करते हुए ना दहेज लेते हैं और ना ही शराब पीते हैं जिसके कारण समाज में उनकी प्रतिष्ठा भी बढ़ती है व आर्थिक रूप से मजबूत भी होते हैं।
       गांव में यदि कोई शादी होती है तो वे शादी में तीन-चार डीजे लेकर आ जाते हैं और डीजे लाने के लिए कर्ज लिया जाता है। जिससे परिवार कर्ज के तले दबकर आर्थिक रूप से काफी अधिक पीछे जाता है। साथ ही तेज आवाज में डीजे बजाने से गर्भवती महिलाओं के बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर पैदा होते हैं व डीजे की तेज आवाज से बुजुर्गों के दिल व दिमाग पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे उनकी जान भी जा सकती है।
         साथ ही जिले में प्रचलित साहूकारी प्रथा के दुष्प्रभावों को बताते हुए उन्होंने कहा साहूकार ऋण लेने वाले व्यक्ति को अत्यधिक ब्याज दर पर ऋण देकर उसे ऋण जाल में फंसा लेते है इसलिए हमें रजिस्टर्ड बैंक अथवा वित्तीय संस्थान से ही ऋण लेना चाहिए।
           अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही नई योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, डायल 100 आदि के बारे में बताया।
          साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को गुडसमैरिटन योजना के तहत उचित इनाम मिलता है व समय से इलाज मिलने से घायल व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है।
            कार्यक्रम में एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर उन्हें गुड टच बेड टच के बारे में भी बताया।
             साथ ही कार्यक्रम में साइबर टीम द्वारा साइबर क्राइम के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि हमें किसी आन नंबर से आए कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करना चाहिए, व किसी लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई नहीं गंवा देना है।
          कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चों को पढ़ाने, दहेज दापा न लेने, नशा न करने, भांजगड़ी ने करने की शपथ दिलाई व बड़े ही सहज स्वभाव से बच्चों के साथ सेल्फी व फोटो ली, साथ ही बच्चों को  चॉकलेट भी बाटी।
             उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे, डॉ नीरज सिंह राठौड़, अध्यक्ष सामाजिक महासंघ झाबुआ,
एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, थाना प्रभारी झाबुआ श्री आरसी भास्करे, रक्षा सखी टीम प्रभारी उप निरी श्रीमती अनीता तोमर, साइबर टीम व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button