विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन झाबुआ में ध्यान शिविर का आयोजन किया गया


आज दिनांक 21 दिसम्बर 2024 “विश्व ध्यान दिवस” के अवसर पर पुलिस लाईन झाबुआ में ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस बल में लगातार कार्य की परिस्थितियों से उपजे तनाव व चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के चलते पुलिसकर्मियों के शारिरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में पुलिस लाइन झाबुआ में ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।
ध्यान के माध्यम से तनाव प्रबंधन, बेहतर स्वास्थ, प्रसन्नचित्तता, कार्य के प्रति समर्पण, सामाजिक प्रतिबद्धता, संवाद कौशल, पारिवारिक सामंजस्य एवं सकारात्मकता जैसे गुणों का विकास करने हेतु उक्त ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाईन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ 100 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया।
Reporter
🙏 Rinku runwal 🙏-9425970791
Shabdabaan.in