
गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय हितेषचंद्र सूरीश्वरजी मसा एवं साधु-साध्वी मंडल का होगा मंगल प्रवेश
सकल श्री संघ से लाभ लेने हेतु अपील
झाबुआ। विश्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी मसा के नवम पट्टधर एवं श्री मोहनखेड़ा तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय हितेषचंद्र सूरीश्वरजी मसा एवं साधु साध्वी मंडल का मंगल प्रवेश झाबुआ में होगा।
जानकारी देते हुए श्वेतांबर जैन श्री संघ के युवा रिंकू रूनवाल ने बताया कि 22 दिसंबर, रविवार सुबह 8 बजे आचार्यश्री एवं साधु-साध्वी मंडल का श्री विघ्नहरा विहार धाम फूलमाल पर आगमन होगा। पूज्यश्री की दिनभर यहीं स्थिरता रहेगी तथा रात्रि विश्राम भी यहीं रहेगा। 23 दिसंबर, सोमवार सुबह 8 बजे दिलीप गेट स्थित महावीर बाग पर पधारेंगे। यहां नवकारसी का आयोजन पश्चात् श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर आगमन होगा। श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ, श्री विघ्नहरा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव समिति श्री गोड़ी मंदिर द्वारा सकल जैन श्री संघ से आचार्य एवं साधु-साध्वी भगवंत की आगवानी करने तथा दर्शन-वंदन का लाभ लेने हेतु अपील की है।
गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय हितेषचंद्र सूरीश्वरजी मसा।
Reporter
🙏 Rinku runwal 🙏-9425970791
Shabdabaan.in