आचार्य श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब अप्रमत्त साधक थे -साध्वी श्री वीणा जी म सा


आचार्य श्री अप्रमत साधक थे साध्वी श्री ने बताया की आचार्य श्री उमेशमुनी जी म सा अपनी दीक्षा के कुछ समय बाद दोपहर मैं सो रहे थे तब पूज्य सूर्यमुनी जी म सा ने उन्हें बताया की अपन साधु है और साधु कभी दिन मैं सोते नहीं है तब से पूज्य श्री ने कभी दोपहर मैं आड़ा आसान भी नहीं किए ऐसे जबरदस्त दृढ संकल्पी थे उक्त उदगार पूज्या साध्वी श्री जी ने रुनवाल बाजार स्थित महावीर भवन में सभा में फरमाए आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब की 12वीं पुण्यतिथि सकल जैन श्री संघ ने सामूहिक आयम्बिल तप करके मनाई, गुणानुवाद सभा में श्री संघ अध्यक्ष प्रदीप रुनवाल,श्री मूर्ति पूजक जैन श्री संघ की ओर से से संजय जी मेहता ने अपने विचार व्यक्त किया सामूहिक आयम्बिल तप का लाभ संजय मूणत परिवार ने लिया सभी तप आराधको को श्री स्थानकवासी जैन श्री संघ की तरफ से प्रभावना वितरित की गई आज के दिन की शुरुआत श्री नवयुवक मंडल के सदस्यों के द्वारा लक्ष्मी नगर स्थित गौशाला पहुंचकर गौ सेवा जीव दया का कार्य किया
