श्री राजेंद्र जयंत धार्मिक पाठशाला का शुभारंभ

झाबुआ —- श्री ऋषभदेव बावन जिनालय परिसर में स्थित श्री राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर में विगत 2004 से पुण्य सम्राट जैनाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी मसा की प्रेरणा से संचालित ग्रीष्मकालीन श्री राजेंद्र जयंत धार्मिक पाठशाला का शुभारंभ आज १ मई को बुधवार को सुबह ८/३० बजे साध्वीश्री शुभवर्धना श्रीजी आदि ठाना -३ की निश्रा में हुआ । अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन नाकोड़ा , सह कोषाध्यक्ष प्रमोद भंडारी , स्थानीय परिषद अध्यक्ष देवेंद्र सेठिया , पाठशाला संचालक सुश्रावक संजय मेहता , सह संचालक श्रीमती कविता मेहता , जयेश संघवी , रचित कटारिया ,डा प्रदीप संघवी , संदीप सकलेचा , प्रदीप भंडारी , अनिल रूनवाल , लवेश वागरेचा , उल्लास जैन ,मुकेश लौड़ा,श्रीमती ज्योति लोढ़ा , रचिता कटारिया , सहित तरुण परिषद और महिला परिषद की उपस्थिति में पूज्य गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्रसूरिश्वरजी मसा और पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी मसा की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया । यह पाठशाला ४५ दिवस तक सुबह ८से १० बजे तक प्रतिदिन लगेगी