पुलिस निरीक्षक ने जलती कार से बचाई दो जानें, विस्फोट से पहले बचाव अभियान सफल।


लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान निरीक्षक जगतपाल सिंह और सुमित सिंह ने जलती कार से निकाले दो लोग, कार में विस्फोट के बाद किया सुरक्षित स्थान पर रवाना..
दिनांक 17.05.2024 को मैं निरीक्षक जगतपाल सिंह हमराह प्रआर० 01 सुमित सिंह के साथ शासकीय बाहन से निकटवर्ती जिलो में पाँचवे चरण का लोकसभा चुनाव को मध्यनजर को देखते हुये होटल ढाबा एवं सीमावर्ती नाको को चैक करते हुये आजादपुरा होते हुये थाना ओरछा आ रहा था उसी समय खजऊ बाबडी के पास समय करीबन 23.15 बजे एक फोर व्हीलर KIA कम्पनी की कार जो ओरछा तरफ से झांसी रोड तरफ जा रही थी आई और पेड से टकरा गई और अचानक गाडी में विस्फोट के साथ आग लग गई गाडी बिलास्ट होने की कगार पर थी तभी मैंने व मेरे साथी प्रआर० 01 सुमित सिंह तत्काल जलती हुई गाडी के आगे के गेट का कांच तोड़कर अपनी जान की परवाह किये बिना अपनी जान को जोखिम में डालकर गाडी चालक व उसके साथी को बारी बारी से बाहर निकाला गया दोनो को गाडी के बाहर निकालते समय गाडी में बिस्फोट हुआ दोनो व्यक्तियो को तत्काल सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जमीन पर लिटाया गया और फोन लगाकर थाना एचसीएम प्रआर0 88 कृष्णकान्त तिवारी को बताया गया कि तत्काल खजऊ बाबडी के पास एमबुलेंस एवं फायबिग्रेड एवं थाने से बल को रवाना करे बाद बाहन चालक व साक्षी से नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम अनमोल पिता जितेन्द्र नारायण खरे निवासी लहार गिर्द झांसी एवं दूसरे का नाम सागर त्रिपाठी निवासी झांसी का होना बताया 108 एमबुलेंस एवं फायरबिग्रेड व थाना स्टाफ उनि० जितेन्द्र सोनी आर096 आकाश परिहार आर0 178 मनोज धाकड़ आर0 161 रविन्द्र यादव आर0 210 नरेश पटवा आर0 215 त्रिलोक सिंह आर0 379 सतेन्द्र प्रजापति आर० 24 अरूण कुशवाहा आने के बाद तत्काल दोनो घायलो को आर0 215 त्रिलोक सिंह के साथ 108 एमबुलेंस के मेडीकल कालेज झांसी इलाज हेतु रवाना किया गया उक्त गाडी के बिलास्ट होने के कारण गाडी एवं पेड एवं बिजली की केबल में आग लगकर फैल चुकी थी तत्काल फायर बिग्रेड ओरछा व थाना स्टाफ की मदद से आग को कन्ट्रोल कर बुझायी