*जैन सोश्यल ग्रुप झाबुआ के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ*

जैन सोश्यल ग्रुप मेन झाबुआ द्वारा श्री राजेंद्र जयंत जैन पाठशाला व जैन समाज के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन श्री ऋषभ देव बावन जिनालय परिसर सभा भवन मै किया गया
जिसमें 4 वर्षों से 20 वर्ष तक 70 बच्चों ने अपनी कला को कैनवास पर उकेरा
ग्रुप अध्यक्ष पंकज जैन मोगरा सचिव मनोज कटकानी ने बताया कि प्रति वर्ष ग्रुप के द्वारा जैन समाज के बच्चों के लिए यह आयोजन किया जाता है प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ प्रतिभा को निखारना था
राष्ट्रसंत श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी म सा की प्रेरणा से संचालित श्री राजेंद्र जयंत जैन पाठशाला व
सकल जैन समाज के 70 बच्चो ने जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता मैं बड़े ही उत्साह एवं तैयारी से भाग लेकर
अपने चित्रों के माध्यम से जहां पर्यावरण एवं जल बचाने का संदेश दिया वही राष्ट्रीय ,धार्मिक, सामाजिक जैसे विषयों पर चित्र भी बनाए
किसी ने मंदिर बनाया तो किसी ने भगवान तो किसी ने साधुभगवंत जी के चित्र को कैनवास पर उकेरा
तीन वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक हंसा कोठारी व शेलु बाबेल
थे
*यह रहे विजेता*
*सीनियर वर्ग मैं* प्रथम ……तनिष्का कावड़िया द्वितीय चाहत रूनवाल तृतीय खनक संघवी.
*जूनियर वर्ग मै* प्रथम … परी रूनवाल….. द्वितीय . प्रक्षाल जैन.
तृतीय . चहेती पगारिया…….रहे
*सब जूनियर वर्ग में* प्रथम … लब्धी.जैन…, द्वितीय…. अनिरूद्ध जैन…. तृतीय ….गाथा सकलेचा… रहे
तीनो वर्ग के प्रतियोगी को प्रथम द्वितीय ,तृतीय पुरुस्कार के साथ सभी को सांत्वना पुरुस्कार दिए गए
इस अवसर पर .भूपेंद्र बाबेल.संजय मेहता प्रेम प्रकाश कोठारी, मनोज बाबेल, दीपक डूंगरवाल कविता मेहता ,जयेश संघवी ,आशा कटारिया ,किरण भंडारी अमित जैन ,वीणा कटारिया सपना संघवी रचित कटारिया आदि उपस्थित थे ,,
आभार सचिव मनोज कटकानी ने माना