Blog
*झाबुआ जिले के पास अलीराजपुर जिले के जोबट में दिन दहाड़े लूट के बाद झाबुआ sp साहब ने झाबुआ जिले के सभी थानों के पुलिस को किया अल्ट*
अरुण ओहारी की रिपोर्ट झाबुआ से *पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देश पर आज दिनांक 25 मई 2024 को जिले के सभी थानों की पुलिस टीम ने बैंको, एटीएम एवं सराफा में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बैंको, एटीएम, वित्तीय संस्थानों एवं सराफा के आसपास की चेकिंग की गई साथ ही आसपास खड़े संदिग्ध वाहनों को भी चेक गया। क्षेत्र में घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर, सोशल मिडिया पर सक्रिय निगाह रखी जा रही है*।
