झाबुआ

ए.डी.आर. सेंटर भवन झाबुआ में पैरालीगल वालेंटियर्स के लिए आगामी नेशनल लोक अदालत एवं प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हेतु विधिक जागरूकता कार्यकम एवं मीटिंग आयोजित

झाबुआ 10 अप्रैल, 2024। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती विधि सक्सेना के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ जिला न्यायाधीश/सचिव श्री हेमन्त सिंह की अध्यक्षता में 10 अप्रैल 2024 को स्थान ए.डी.आर. सेंटर भवन झाबुआ में पैरालीगल वालेंटियर्स के लिए आगामी नेशनल लोक अदालत एवं प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हेतु विधिक जागरूकता कार्यकम एवं मीटिंग आयोजित की गई।
            कार्यकम में पैरालीगल वालेंटियर्स को संबोधित करते हुये जिला न्यायाधीश/सचिव श्री हेमन्त सिंह ने कहा कि पैरालीगल वालेंटियर्स जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए न्यायदूत के रूप में काम करते है, जहां पर प्राधिकरण नहीं पहुंच पाता है उस स्थान पर पीएलव्ही पहुंचकर कमजोर व गरीब तबकों के व्यक्तियों को वांछित सहायता उपलब्ध करवाते है। इस मीटिंग का उद्देश्य कमजोर तबके के व्यक्तियों तक सहायता कैसे उपलब्ध करवाई जाए एवं किन योजनाओं व कानूनों में उन्हें क्या अधिकार प्रदान किये गये है, इनसे अवगत कराया गया। कार्यकम में पैरालीगल वालेंटियर्स के लिए आगामी नेशनल लोक अदालत एवं प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। ताकि वह अपने-अपने क्षेत्रों में इसकी जानकारी प्रदान कर सके। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सागर अग्रवाल ने पीएलव्ही को बताया कि वह अपने-अपने गांवो/क्षेत्रों में जाकर नालसा/सालसा योजनाओं, शासन की जन कल्याणकारी योजना आदि की जानकारी के बारें में ग्रामीणजनों को बताये।
             उक्त कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर्स श्री एम.एल. फलपगारे, श्री जयेन्द्र बैरागी, श्री सुनिल गंडिया, श्री हवसिंह मालीवाड, श्री करणसिंह, श्री बबलू सिंगाडिया, श्री राजेन्द्र भूरिया, श्री रमेश खराड़ी, श्री अजय परमार, श्री गंगाराम निनामा, श्री गनिया अमलियार उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button