Blog
अग्निसुरक्षा के तहत नगर पालिका ने कार्यवाही शुरू की शासन के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय पाटीदार के निर्देशन में गठित फायर एंड सेफ्टी दल द्वारा कार्यवाही की गई।

अरुण ओहारी की रिपोर्ट। नेशनल बिल्डिंग कोड के तहत अग्निसुरक्षा संबंधित नगर के सभी नेशनल बिल्डिंग कोड के अंतर्गत आने वाले समस्त भवनों को फायर सुरक्षा संबंधित लगातार नोटिस दिए गए और अब कार्यवाही के दौरान फायर उपकरण पाए गए उनको ध्यान रखने के निर्देशन दिए तथा
निरीक्षण के दौरान जहा नही पाए गए उन्हें सील किया गया होटल देवझिरी, होटल कृष्णा इन , महावीर लॉज अग्नि उपकरण नहीं पर जाने पर इन स्थानों को सील करने की कार्यवाही की गई दल द्वारा । आगामी समय में लगातार कार्यवाही नगर में चलेगी ताकि अग्निसुरक्षा हेतु सब जागरूक रहे।और नगर में बड़ी दुर्घटना से बचा जा रखे। फायर टीम लगातार काम करती रहेगी । समस्त स्थानों का अब