पेटलावद तहसील के गामड़ी पंचायत के गरवाडा में जमीन के विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष सभी को हैरान कर देने वाला है, गांव में हुए इस संघर्ष में एक परिवार की सास, बहू, और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

अरुण ओहारी की रिपोर्ट। घटना के अनुसार, गांव के ही 12 से 13 लोगों ने मिलकर इस परिवार पर हमला किया ,इस दौरान पीड़ित परिवार ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस की ओर से तत्पर कार्रवाई न होने पर स्थिति और गंभीर हो गई। पुलिस ने अभी तक मजबूत FIR दर्ज नहीं की है, जबकि पुलिस का कहना है कि FIR 24 घंटे बाद दर्ज की जाएगी, जिससे मामला कमजोर हो जाएगा।
हमले के दौरान तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं और उन्हें सारंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि तीनों के हाथ और पैर में फैक्चर हुआ है और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
हमलावर अभी भी फरार हैं और पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ग्रामीणों में इस घटना के बाद से भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की है