झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा जनपद की बैठक लेकर विभागों की समीक्षा झाबुआ जनपद पंचायत झाबुआ की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आज आयोजित की गयी,जिसमें झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा जनपद स्तरीय कार्यो की समीक्षा की गयी

अरुण ओहारी की रिपोर्ट। बैठक में रोजगार गारंटी योजना , सबकी योजना सबका विकास जन अभियान, आदि आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर अनेक विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी भी जाहिर की।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में वर्तमान में पेयजल की समस्याओं के सबंध में विस्तृत चर्चा की गयी जिसके अन्तर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सबंधीत जल जीवन मिश्न योजना पर चर्चा की गयी तथा ग्रामीण क्षेत्र में आ रही पीने के पानी की समस्याओं के निराकरण के सबंध में अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीं को निर्देश दिये गये साथ ही जिले में जल जीवन मिश्न योजना अन्तर्गत जिन क्षेत्रों में टंकी निर्माण से घर घर पानी देने के सबंध मंे चर्चा कर टंकी को भरने हेतु जल स्त्रोत्र का उचित चयन करने के निर्देश दिये साथ ही एक वैकल्पिक जल स्त्रोत का चयन करने के बारे में निर्देश दिये साथ ही यदि पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने पर जनपद पंचायत से एक सार्वजनिक कूप खनन के बारे में भी निर्देश दिये गये ।
बैठक में कृर्षि विभाग की योजनाओं के सबंध में जानकारी ली गयी तथा शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ किसानों को मिले , उन्नत कृषि यंत्र प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था के बारे में अवगत कराया गया साथ ही किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये, जनपद सदस्यों ने विधायक भूरिया से मांग की गयी कि सहकारी संस्था में कम से कम 3 बेगं नगद राशि से खाद दिये जाने की व्यवस्था की जावे। बैठक में सबंल योजना,कर्मकार मण्डल योजना पर चर्चा की साथ ही महिला बाल विकास विभाग पर विस्तृत चर्चा करते हुए
महिला बाल विकास विभाग के जो भवन मरम्मत योग्य है उन्हे तत्काल राशि उपलब्ध कराई जावे तथा आंगनवाडी भवनों पर पीने के पानी की व्यवस्था के सबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सामजंस्य स्थापित कर शुद्व जल बच्चों को प्राप्त हो उल्ल्ेाखनिय है कि आंगनवाडी भवन पर पानी की टंकी एवं बोरवेल विभाग द्वारा स्थापित किये गये है। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के स्कुल प्रवेश सबंधी जानकारी दी गयी तथा इस पर विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा बच्चों आधार कार्ड एव ंकेवायसी में बच्चों के पालकों को आ रही परेशानी के बारे में बताया गया । इस अवसर पर वन विभाग के एसडीओ द्वारा वन विभाग की जानकारी प्रस्तुत की तथा वृक्षारोपण के सबंध में अवगत कराया तथा विधायक द्वारा वृक्षारोपण के पश्चात पोधों की सुरक्षा के बारे में निर्देश प्रदान किये ।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग , विघुति वितरण कम्पनी, के अधिकारीयों ने भी जानकारी प्रदान की । सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में अनेक विभाग के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होने पर विधायक भूरिया द्वारा नाराजगी जाहिर की। बैठक में जनपद श्रीमति कमोदी हरू भूरिया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष शीला भूरिया सहित सदस्य गण पिटर वाखला,मानू डामोर, वाना कैलाश बारिया, पारू डामोर , सन्ता पेमा भाभोर, बाबू वसुनिया, शोभा राहूल, रज्जू रमेश बारिया आदि उपस्थित थें। बैठक का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी वर्मा द्वारा किया गया।