
आज दिनांक 31.08.2024 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में चलाए जा रहे रक्षा सखी कार्यक्रम के माध्यम से केशव इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ में उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, महिला थाना प्रभारी निरी. शर्मिला चौहान, यातायात सूबेदार श्री कमल मिंदल एवं रक्षा सखी टीम व्दारा छात्र छात्राओं को नया कानून ,साइबर अपराध, गुड टच , बेड टच, महिला संबंधी अपराध, डायल 100 के बारे में जागरूक किया गया। जिसमे लगभग 400 छात्र छात्राए उपस्थिल रहे।