परशुराम सेना झाबुआ के नेतृत्व में समाज जनों की एक दिवसीय जानापाव यात्रा सम्पन्न।।

झाबुआ =परशुराम सेना जिला झाबुआ की एक दिवसीय धार्मिक यात्रा दिनांक 01.09.2024 (रविवार) को पहुची भगवान श्री परशुराम जन्मस्थली जानापावा पहुंची । परशुराम सेना झाबुआ के जिलाध्यक्ष पं.आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि यह यात्रा रविवार प्रातः 7.30 बजे श्री जगदीश गणेश मंदिर झाबुआ से गोपाल कालोनी पहुची वहाँ से सामाजिक महासंघ झाबुआ के सदस्यों द्वारा भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा को रवानगी दी गई। इस यात्रा का परशुराम सेना धार के विश्वास जी पांडे द्वारा स्वागत कर स्वल्पहारा करवाया गया । यात्रा जानापाव पहुंचने पर श्री परशुराम सेना इंदौर महानगर के अध्यक्ष दीपक शर्मा और उनकी टीम द्वारा (जानापावा में) उक्त विप्र बंधु का स्वागत किया गया ।।
जानापावा में भक्तों ने अपने आराध्य श्री विष्णु के छठे अवतारी भगवान श्री परशुराम के दर्शन किये व भजन गायक पं.उमेश पांडे द्वारा सामुहिक रूप से प्रभु के मंदिर में श्री परशुराम चालीसा, श्री हनुमान चालीसा का पाठ व भजन किया गया जिसमें भक्त आनंदित होकर नृत्य करने लगे उसके पश्चात सभी ने प्रभु परिसर में भोजन प्रसादी को ग्रहण किया।
इस यात्रा में पं.के.के त्रिवेदी, पं. मोहनलाल पालीवाल, पं. अखिल त्रिवेदी, पं.राजेन्द्र शर्मा,पं. शांतिलाल पालीवाल, पं.अश्विन शर्मा, पं. सुनील शर्मा, पं. प्रदीप पंड्या, पं. शशिकांत शर्मा, पं. अक्षय त्रिवेदी, पं. डाॅ. ब्रजेश तिवारी, पं. राजेश शर्मा, पं. रमाकांत शर्मा,पं. अमित शर्मा, पं. उमेश शर्मा, पं. अजय बैरागी, पं. विनय शर्मा, पं. सुंदरलाल पालीवाल, पं गौतम त्रिवेदी, पं.उमेश पांडे, पं. कपिल जानी, पं. मयंक शर्मा पं. कपिल दैराश्री, पं. गिरिश भट्ट, पं. सतीश भट्ट, पं यशवंत त्रिवेदी, पं. विनोद शर्मा,श्रीमती सुशीला भट्ट, श्रीमती पद्मा त्रिवेदी, श्रीमती मंजुला दैराश्री, श्रीमती रेखा शर्मा, आदि उपस्थित रहे। इस सफल यात्रा के लिये जिला आयोजक अश्विन शर्मा ने सभी को बधाई दी।