झाबुआ

*शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के 11 शिक्षकों को निरन्तर सेवा के लिए सम्मानित किया गया*

अपने करियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी जिसके लिए गौरवान्वित महसूस करती हूँ – कलेक्टर*

          झाबुआ 05 सितम्बर, 2024। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाना उनके सम्मान एवं ओहदे मे बढ़ोतरी करता है, उनके शिक्षा के प्रति उत्साह एवं जुनून को नमन करता है, इसी ध्येय के साथ आज पीएमश्री कन्या विद्यालय में जिले में शिक्षा के क्षेत्र मे अपना अभिनव योगदान देने वाले 11 शिक्षको को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के द्वारा हुई।
            कार्यक्रम में कलेक्टर नेहा मीना द्वारा अपने जीवन के महत्वपूर्ण शिक्षकों को याद कर कहा कि शिक्षक समाज मे व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते है। अपने करियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में असिसटेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ होकर की जिसके लिए गौरवान्वित महसूस करती हूँ। आपके शिक्षा के प्रति समर्पण और उत्तरादायित्व को देखकर अभिभूत हूँ। साथ ही जिला प्रशासन की इस पहल को हर वर्ष निरन्तर रूप से जारी रखा जाये। सत्य ही है कि शिक्षक एक ऐसा प्रोफेशन है जो अन्य प्रोफेशन को जन्म देता है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्रीमती निशा मेहरा द्वारा बताया गया कि हमारे जीवन में शिक्षक का उतना ही महत्व है जितना अन्न का। शिक्षक ही समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो समाज में निरन्तरता को बनाये रखता है।
             प्रमाण पत्र देकर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले के 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनमें प्राथमिक विद्यालय में श्री केशव बुंदेला, माध्यमिक विद्यालय चारोलीपाड़ा में श्रीमती किरण सेमलिया, हाई स्कूल तलावली में श्री मानसिंह बामनिया, प्राथमिक विद्यालय खांडियाखाल में श्रीमती रेणु कछावा, बालक प्राथमिक विद्यालय खवासा में कुमारी कृतिका निनामा, प्राथमिक विद्यालय चम्पेलिया में श्रीमती नीता त्रिवेदी, कन्या माध्यमिक विद्यालय बामनिया में श्री महेंद्र आर्य, माध्यमिक विद्यालय मोहनकोट में श्री महेश गोयल, प्राथमिक विद्यालय मोजीपाड़ा में श्रीमती अंजली सिसोदिया, प्राथमिक विद्यालय गड़वाड़ा में श्री हंसमुख मकवाना, क्रीड़ा परिसर झाबुआ में श्री कुलदीप धमोई शामिल है।
            इसके उपरान्त सम्मानित शिक्षको के द्वारा अपने विचार साझा किये गये और जिला प्रशासन के द्वारा अपनाई गई पहल के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। एक शिक्षिका श्रीमती रेणु कछावा अपने व्यक्तव्य के दौरान भावुक हो गयी और अपने स्टॉफ को अपनी उपलब्धि का श्रेय दिया। छात्रा कु. गायत्री गहलोत द्वारा भी शिक्षको के सम्मान मे सम्बोधन दिया गया।
              इस दौरान सम्मानीय शिक्षक गण, पीएमश्री कन्या विद्यालय के प्राचार्य, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
क्रमांक 26/1225

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button