केशव इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का आयोजन

केशव इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत “राष्ट्रनिर्माण में हिंदी भाषा का महत्व” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अंजना जी मुवेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी भाषा बोलने से हमारे सभी आंतरिक अंगों का व्यायाम होता है और हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अंबिका जी तवली ने की। हिंदी भाषा के महत्व पर रचिता पचाया द्वारा एक सुंदर कविता प्रस्तुत की गई, जिसने श्रोताओं का दिल जीत लिया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका चौहान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक देवीलाल डामोर द्वारा प्रस्तुत किया गया।विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शालू जैन ने जानकारी दी कि हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न कक्षा-वार गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही हैं, जिनमें श्रुतिलेख, कहानी वाचन, कविता वाचन, सुलेख प्रतियोगिता, निबंध लेखन, और रचनात्मक लेखन जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि और सृजनशीलता को बढ़ावा देना है।विद्यालय के संचालक श्री ओम जी शर्मा ने कहा “हिंदी पखवाड़ा जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व को समझाने का एक उत्तम माध्यम हैं। शारदा समूह समन्वयक श्रीमती अंबिका तवली ने उद्बोधन में कहा हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान की वाहक है। इसे आदर देना और आत्मसात करना हम सबका कर्तव्य है।”उप-प्राचार्य जितेंद्र खतेड़िय ने कहा, “हिंदी भाषा हमारी एकता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का माध्यम है।” इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और हिंदी भाषा के प्रति अपने सम्मान और समर्पण को प्रकट किया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।