झाबुआ
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत जनपद पंचायत मेघनगर में बैठक आयोजन*

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री मुकेश सोनी की अध्यक्षता में बैठक जनपद पंचायत मेघनगर की मीटिंग हॉल में आयोजित की गई। जिसमें शासन द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक होने वाले स्वच्छता पखवाड़े के संबंध में जानकारी दी एवं सभी विभाग को अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंतरसिंह डावर, बी.ई.ओ. श्री दिलीप नायक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राहुल सिंह वर्मा, बी.एम.ओ.डॉ. विनोद नायक, बीसी एसबीएम ग्रामीण रजनी मेड़ा, परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका गमार, महिला एवं बाल विकास विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्रमांक 68/1267