झाबुआ
नेपाल द्वारा, डॉ रामशंकर चंचल को २०२४ का, हिन्दी काव्य रत्न, सम्मान

झाबुआ, नि प्र,प्रख्यात साहित्य साधक, डॉ रामशंकर चंचल को, नेपाल सरकार से मान्यता प्राप्त, शब्द प्रतिभा, द्वारा, वर्ष २०२४ का विश्व स्तर सम्मान, हिंदी काव्य रत्न ,से
विश्व हिन्दी दिवस पर, सम्मानित किया गया है
वही ग्राम टुडे देनिक समाचार पत्र द्वारा भी उन्हें
२०२४ के ग्राम टुडे के हिन्दी में किये गये अद्भुत कार्य के लिए, योगदान के लिए, समानित किया गया है, यह भी उन्हें, विश्व हिन्दी दिवस पर दिया गया है
इन दोनों अद्भुत सम्मान से नवाजे गये, डॉ चंचल को
जिले से, देश और विश्व से अनेक बधाई और शुभ कामना दी जा रही हैं, गर्व का विषय है झाबुआ जिले के लिए, शहर के सभी मान्य नागरिकों और मित्रों द्वारा बहुत हर्ष व्यक्त किया जा रहा है, और डॉ चंचल को बधाई दे शुभ कामना दी जा रही हैं